Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Road Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल, घटना में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल

    By Sunil Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:32 PM (IST)

    Kaithal News सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। शिकायत में बताया गया छह जनवरी को दोपहर के समय वह हिसार से करनाल जाने के लिए गाड़ी से निकले थे। उसके साथ माता लक्ष्मी पत्नी गीता बेटी काम्या गरिमा और बेटा हिरेन भी मौजूद थे। ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

    Hero Image
    दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल, केस दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कैथल। सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के सहायक संजय मित्तल की शिकायत पर ट्रक चालक राजस्थान निवासी महेश के विरुद्ध तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए गाड़ी को मारी टक्कर 

    शिकायत में बताया कि छह जनवरी को दोपहर के समय वह हिसार से करनाल जाने के लिए गाड़ी में चला था। उसके साथ माता लक्ष्मी, पत्नी गीता, बेटी काम्या, गरिमा और बेटा हिरेन भी मौजूद थे। दोपहर करीब दो बजे तितरम मोड पुल के ऊपर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी।

    हादसे में उन सभी को चोट लग गई थी और अब उनका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी। ट्रक चालक नशे में था और अपनी लाइन से दूसरी लाइन में जाकर कार को टक्कर मारी थी। उसके बाद ट्रक पुल के बीच में ही लटक गया था।

    यह भी पढ़ें: Karnal Road Accident: कार चालक ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला ने बीच सड़क पर तोड़ा दम; आरोपित कार चालक उत्तराखंड निवासी

     शिकायत के बाद पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज 

    जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे मामले में गांव बोपुर निवासी मोनू की शिकायत पर पिकअप गाड़ी चालक सुरेंद्र के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

    शिकायत में बताया कि आरोपित ने पांच जनवरी को गांव फ्रांसवाला के पास उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में उसे, उसकी बहन सुनीता, सुनीता के बच्चे समृद्धि और माही घायल हो गए थे। जांच अधिकारी एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Rohtak: चोरी की अजीब घटना, नहीं मिला कुछ तो 15 खंबों से बिजली की तार चुरा ले गए बदमाश; लाखों रुपये थी कीमत