Haryana Road Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग घायल, घटना में एक ही परिवार के नौ लोग शामिल
Kaithal News सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। शिकायत में बताया गया छह जनवरी को दोपहर के समय वह हिसार से करनाल जाने के लिए गाड़ी से निकले थे। उसके साथ माता लक्ष्मी पत्नी गीता बेटी काम्या गरिमा और बेटा हिरेन भी मौजूद थे। ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

जागरण संवाददाता, कैथल। सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के सहायक संजय मित्तल की शिकायत पर ट्रक चालक राजस्थान निवासी महेश के विरुद्ध तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है।
ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए गाड़ी को मारी टक्कर
शिकायत में बताया कि छह जनवरी को दोपहर के समय वह हिसार से करनाल जाने के लिए गाड़ी में चला था। उसके साथ माता लक्ष्मी, पत्नी गीता, बेटी काम्या, गरिमा और बेटा हिरेन भी मौजूद थे। दोपहर करीब दो बजे तितरम मोड पुल के ऊपर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी।
हादसे में उन सभी को चोट लग गई थी और अब उनका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी। ट्रक चालक नशे में था और अपनी लाइन से दूसरी लाइन में जाकर कार को टक्कर मारी थी। उसके बाद ट्रक पुल के बीच में ही लटक गया था।
शिकायत के बाद पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे मामले में गांव बोपुर निवासी मोनू की शिकायत पर पिकअप गाड़ी चालक सुरेंद्र के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि आरोपित ने पांच जनवरी को गांव फ्रांसवाला के पास उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में उसे, उसकी बहन सुनीता, सुनीता के बच्चे समृद्धि और माही घायल हो गए थे। जांच अधिकारी एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।