Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा सच्चा सौदा पर दिल्ली की अदालत ने ठोका जुर्माना, वकीलों की आदत पर भड़के जज साहब; कहा- यह कोई तरीका नहीं

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट पर मानहानि केस में बार-बार तारीख लेने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। डेरे के वकील ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता सिरसा। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना मानहानि केस में बार-बार तारीख लेने पर अदालत ने लगाया। मंगलवार को सिरसा के मोहित गुप्ता व अन्य के खिलाफ एक करोड़ के मानहानि केस में सुनवाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सुनवाई के दौरान डेरे के वकीलों ने कहा कि हमारे मुख्य वकील बार काउंसिल के चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए अगली तारीख मांगी। अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कोई तरीका नहीं है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें दो हजार रुपये जुर्माना लगा दिया। क्योंकि पिछली सुनवाई 19 नवंबर को हुई थी। उस समय भी डेरे के वकील ने मुख्य वकील की दुर्घटना ग्रस्त होने की बात कही थी। जिसके बाद 11 फरवरी की तारीख मिली।

    धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

    बता दें कि सिरसा निवासी मोहित गुप्ता के खिलाफ 16 नवंबर 2022 को शहर थाने में दिल्ली के नितिन शर्मा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। नितिन शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि मोहित गुप्ता अपने चैनल पर उनके गुरु के खिलाफ अपशब्द प्रयोग करता है, जिस कारण उसकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है।

    मोहित गुप्ता अपनी गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में गए थे। जिसके बाद कोर्ट ने स्टे लगा दिया। वहीं डेरा सच्चा सौदा ने मोहित गुप्ता के खिलाफ एक करोड़ की मानहानि का केस दायर किया हुआ है। मोहित गुप्ता के वकील ध्रुव अग्रवाल ने जुर्माना लगाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल है।

    यह भी पढ़ें- Ram Rahim Parole: फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, दिल्ली चुनाव से पहले मिली 30 दिनों की पैरोल

    बरनावा आश्रम की ओर रवाना राम रहीम

    उधर, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम सिरसा (Ram Rahim Parole) डेरे में पैरोल के दस दिन पूरे होने के बाद शनिवार दोपहर ढाई बजे अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के साथ यूपी के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हो गया।

    शनिवार को गुरमीत सिंह ने दिनभर कोई गतिविधि नहीं की और वह अपने तेरावास में ही दोपहर तक रहा। उसके बरनावा आश्रम में जाने की सूचना मिलते ही अनुयायियों ने तैयारियां करते हुए नेजिया- बाजेकां रोड को साफ करवाना शुरू कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- क्या है डेरा सच्चा सौदा, कैसे करोड़ों लोग बने इसके फॉलोअर्स; राम रहीम को क्यों बनाया गया चीफ?