Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: नगर परिषद में 200 सफाई कर्मचारियों की होगी भर्ती, इओ ने प्रस्ताव तैयार कर डीसी के माध्यम से भेजा निदेशालय

    By sudhir aryaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 05:14 PM (IST)

    सिरसा में सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए 200 कर्मचारियों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम से की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद ने प्रस्ताव तैयार करके डीसी के पास फाइल भेज दी है। शहर में मौजूदा 243 रेगुलर सफाई कर्मचारी हैं जिनमें 58 कर्मचारी पालिका पे रोल पर हैं। इओ ने प्रस्ताव तैयार कर डीसी के माध्यम से निदेशालय भेजा है।

    Hero Image
    नगर परिषद में 200 सफाई कर्मचारियों की होगी भर्ती।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर में सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए 200 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। यह हरियाणा कौशल रोजगार निगम से होंगे और इसके लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए नगर परिषद ने प्रस्ताव तैयार करके डीसी के पास फाइल भेज दी है। साथ ही बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली मार्केट कमेटी सिरसा को नोटिस भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इओ ने प्रस्ताव तैयार कर डीसी के माध्यम से भेजा निदेशालय

    शहर में मौजूदा समय में 243 रेगुलर सफाई कर्मचारी है। 58 कर्मचारी पालिका पे रोल पर है। शहर की जनसंख्या 2 लाख 13 हजार मानी गई है। इस जनसंख्या के हिसाब से शहर में 500 कर्मचारी होने चाहिए। लेकिन कर्मचारियों की संख्या 301 ही बनती है। यदि 200 नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती हो जाती है तो शहर में सफाई कर्मचारियों का टोटा खत्म हो जाएगा। इसलिए नगर परिषद सिरसा ने 200 सफाई कर्मचारियों का प्रस्ताव बनाकर डीसी के पास भेजा है। वहां से अप्रूव होकर यूएलबी निदेशालय के पास जाएगा।

    आधा हिस्से को करवाया जाता है एजेंसी से साफ

    शहर के 32 वार्ड है शहर को दो भागों में विभाजित किया गया है। दिल्ली रोड से डिवाइर को पार्टिशन माना गया है। इसके तहत पूर्व के हिस्से को एजेंसी को हायर करके सफाई करवाई जाती है। जबकि पश्चिमी हिस्से को नगर परिषद के कर्मचारी और पे रोल कर्मचारी साफ करते हैं। शहर से हर दिन औसतन 105 टन कचरा निकलता है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: तलाकशुदा पति और पत्नी की बन सकेगी अलग आईडी, सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट

    मार्केट कमेटी को जाएगा नोटिस

    बीते दिन जिला नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ब्लक वेस्ट जनरेट करने वाली संस्थाओं का मामला उठा था। जिसके तहत अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था खराब होने के मुद्दे पर चर्चा हुई। मार्केट कमेटी ब्लक वेस्ट जनरेट कर रही है। इसलिए नगर परिषद सिरसा की ओर से सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर रेहड़ियां लगने, खराब सफाई व्यवस्था और अनाज मंडी सिरसा में सफाई व्यवस्था को लेकर नोटिस तैयार किए गए है। ये नोटिस मार्केट कमेटी को भेजे जाएंगे। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि नोटिस तैयार कर लिए है और ये मार्केट कमेटी को भेजे जाएंगे।

    नगर परिषद सिरसा के ईओ अतर सिंह ने कहा कि 200 सफाई कर्मचारी रखने का प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया गया है। इसमें पहले से 58 पालिका पे रोल करने वालों को एडजस्ट किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: नशे की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण अभियान, 30 आरोपित गिरफ्तार