Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra News: नशे की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण अभियान, 30 आरोपित गिरफ्तार

    By Brijesh DwivediEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 04:41 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस और एंटी नारकोटिक सेल ने जिले में नशे के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने अलग- अलग क्षेत्रों से 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि वो समय-समय पर ये अभियान चलाती रहेगी।

    Hero Image
    नशे की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण अभियान।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से ऑपरेशन आक्रमण चलाया जा रहा है। रविवार को ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस की 18 टीमों ने अलग-अलग एरिया में सर्च अभियान चलाकर 28 मामलों में 30 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें अलग-अलग थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत 18 मामले दर्ज कर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 130 बोतल देसी शराब और 14 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जुआ अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5035 रुपये बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDPS के तहत मामला दर्ज

    एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज एक आरोपित से 55 ग्राम अफीम बरामद की गई। वहीं आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपित को काबू करके एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश पर जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के नेतृत्व में ऑपरेशन आक्रमण चलाया।

    पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार, ऑपरेशन आक्रमण को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस की 18 टीमों को नशीले पदार्थों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग एरिया में भेजकर सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने टीमों को जरूरी हिदायतें व निर्देश देकर अलग-अलग एरिया में अपराध तलाश के लिए भेजा। इस अभियान के दौरान पुलिस टीम की पैनी नजर पीओ, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड अपराधी, अवैध असला रखने वालों व नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त अपराधियों पर रही।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: 300 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले का खुलासा होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, नेताओं का फूंका पुतला

    एंटी नारकोटिक सेल ने किया गिरफ्तार

    अभियान के दौरान पुलिस की अपराध शाखा दो ने शस्त्र अधिनियम के तहत खेड़ी मारकंडा निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद की। पुलिस ने आरोपित को असला सप्लाई करने के आरोपित कैथल के गांव रमाणा-रमाणी निवासी विकास उर्फ विक्कू को गिरफ्तार किया। पुलिस की अपराध शाखा एक ने इनामी भगोड़े शाहाबाद की डेहा कालोनी निवासी अकबर को गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक सेल ने चोरी मामले के भगोड़े डेरा असमानपुर निवासी रघबीर उर्फ बसायु को गिरफ्तार किया।

    अपराधों की रोकथाम ही पुलिस का ध्येय: पुलिस अधीक्षक

    पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि अपराधों की रोकथाम करना ही पुलिस का मुख्य ध्येय है। धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। नशे को जड़ से खत्म करना और नशे से जुडे़ कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस का मुख्य लक्ष्य है। पुलिस समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान चलाकर जिले को अपराध मुक्त करके आमजन को अमन-चैन का माहौल प्रदान करेगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana: तलाकशुदा पति और पत्नी की बन सकेगी अलग आईडी, सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट