होटल के कमरे में थे युवक-युवती, अचानक हालत बिगड़ी तो भाग गया प्रेमी
एक युवक एक होटल के कमरे में छात्रा को ले गया। वहां वे संबंध बना रहे थे तो अचानक लड़की की हालत बिगड़ गई तो युवक उसे अस्पताल में भतीं कराकर भाग गया। छात्रा की बाद में माैत हो गई।
जेएनएन, रोहतक। भिवानी की रहने वाली एक छात्रा को चार दिन पहले एक युवक शहर के एक होटल में लेकर पहुंचा। कुछ घंटे कमरे में रहने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद युवक उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। मंगलवार तड़के छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा के गले पर निशान भी मिले हैं। एमएससी की छात्रा एसएससी की तैयारी कर रही थी। शाम को भिवानी पुलिस अभियुक्त को लेकर होटल में पहुंची और जांच पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार, झज्जर के बेरी का रहने वाला एक युवक रोहतक के एक अखाड़े में पहलवानी करता है। शनिवार को वह भिवानी के न्यू भारत नगर निवासी छात्रा को लेकर डी-पार्क के नजदीक होटल में पहुंचा। वहां पर दोनों ने कमरा लिया। दोनों ने कमरे में खाना भी मंगवाया। करीब तीन घंटे बाद युवक कमरे से बाहर आया और होटल कर्मचारियों को बताया कि छात्रा की हालत बिगड़ गई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में सस्ती होगी शराब, सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी
पुलिस के अनुसार, होटल कर्मचारियों ने युवक से युवती को अस्पताल ले जाने को कह दिया। युवक ने छात्रा को देव कॉलोनी के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया और वहां से फरार हो गया। छात्रा के पास मिले कागजों के आधार पर अस्पताल प्रशासन ने उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसके परिजन भिवानी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई, जिसमें युवक की पहचान हो गई। वहीं मंगलवार तड़के छात्रा ने दम तोड़ दिया। दोपहर के समय भिवानी पुलिस ने युवक को शीला बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा की मां ने अपहरण का केस दर्ज कराया था
पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा की मां ने बताया कि शनिवार को उसकी बेटी कोचिंग के लिए गई थी। वहीं से उसका अपहरण कर लिया गया। होटल में दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और शारीरिक प्रताड़ना भी दी। विरोध करने पर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। बाद में अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: मेरे यार सुदामा फेम विधि की बॉलीवुड में एंट्री, अब निभाएंगी धाकड़ रोल
युवक ने संबंध बनाने की बात कबूली
भिवानी पुलिस का कहना है कि छात्रा और अभियुक्त एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों की आपस में रिश्तेदारी भी है। अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि कमरे में उसने छात्रा के साथ संबंध बनाए थे, लेकिन इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। वह अस्पताल में भर्ती कराकर चला गया था। पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।