Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक पुलिस ने 33 दिनों में किए तीन बड़े एनकाउंटर, अपराधियों को चेतावनी, 'प्रदेश छोड़ दें या अंजाम भुगतें'

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 03:17 PM (IST)

    Haryana News हरियाणा की रोहतक पुलिस ने 33 दिनों में तीन बड़े एनकाउंटर करके अपराध जगत की कमर तोड़ दी है। हिमांशु भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुरिया के शार्प शूटरों को चेतावनी दी गई है कि वे प्रदेश छोड़ दें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने गैंगवार को खत्म करने के लिए पूरी सख्ती बरतने का फैसला किया है।

    Hero Image
    हरियाणा में रोहतक पुलिस ने 33 दिनों में किए तीन बड़े एनकाउंटर (जागरण फोटो)

    विनोद जोशी, रोहतक। एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने चार नवंबर यानी 33 दिन पहले रोहतक का चार्ज संभाला था। इतने दिन में ही जिले में पुलिस ने तीन बड़े एनकाउंटर कर क्राइम नेटवर्क की कमर तोड़कर रख दी है। पुलिस का खौफ बदमाशों में दिखाई देने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला एनकाउंटर आठ नवंबर को कलानौर के बसाना रोड पर हुआ था, जिसमें बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। दूसरा एनकाउंटर तीन दिसंबर को आइएमटी के नोनंद आउटर बाईपास पर हुआ था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा समेत तीन को गोली लगी, जिसमें एक की मौत हो गई थी।

    तीसरा एनकाउंटर जींद बाईपास समीप निर्माणाधीन गोहाना रोड पर हुआ, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटरों को गोलियां लगीं। जिनका उपचार पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

    गैंगवार को खत्म करने के लिए जारी है पुलिस का एक्शन

    इन तीन बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस के भी पांच जवानों को गोलियां लगी, इस दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान को बचा लिया। अब पुलिस गैंगवार को खत्म करने के लिए पूरी सख्ती बरत रही है और ऐसे में एसपी नरेंद्र बिजारणिया सीधी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

    सोमवार को हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की टीम को सबसे पहले बदमाशों का इनपुट मिला कि वह जींद रोड के आसपास बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। ऐसे में एसपी के नेतृत्व में ही रात को एसटीएफ व सीआइए-1 की स्पेशल टीम तैयार की गई। जिसमें सीआइए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया।

    ये हुईं मुठभेड़

    08 नवंबर: कलानौर के बसाना रोड पर बदमाश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सीनियर उप-निरीक्षक विनोद दलाल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, इससे एसआइ की जान बच गई।

    बता दें कि पुलिस को वीरवार को सूचना मिली कि गुढ़ाण गांव निवासी प्रदीप तोमर की दो नवंबर को पीट-पीटकर हत्या करने के मामले आरोपित बसाना रोड स्थित एक कोटड़े में हथियार सहित छिपा है। इसके बाद कंट्रोल रूम में आठ नवंबर को रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना दी गई। इसके बाद सीआइए-1 पुलिस की टीम को इस मिशन पर लगाया और फिर आरोपित को पहले वार्निंग दी गई।

    03 दिसंबर: एसटीफ व सीआइए- 2 को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राहुल बाबा निवासी सांघी, दीपक उर्फ फुर्तीला उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बालिनी गांव व आयुष जींद बाईपास निवासी रोहतक के नौनंद आउटर बाईपास पर एक पल्सर बाइक पर सवार होकर हथियार सहित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।

    इसके बाद मंगलवार रात ही एसटीएफ व सीआइए-2 की टीम ने आरोपितों का पीछा किया, जिसमें पुलिस टीम ने जैसे ही आरोपितों को रोकने का प्रयास किया तो दीपक उर्फ फुर्तीला ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: गोलियों की तरतराहट से थर्राया रोहतक, बरात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

    जिसमें तीनों आरोपितों के पैर में गाली मारी गई। जिसमें दीपक को पांच गोली टांग पर राहुल बाबा को तीन गोली टांग पर व आयुष को एक गोली टांग पर लगी।

    इसके बाद उन्हें पीजीआइ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दीपक ने दम तो दिया था। घायलों का अभी पीजीआइ ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। जिन हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है।

    पुलिस ने गैंगवार को खत्म करने के लिए प्लानिंग तैयार कर ली है और इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर साइबर टीम लगातार नजर रखे हुए है। अगर कोई क्राइम की गतिविधि नजर आई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे तक जारी रहेंगी।

    - रवि खुंडिया, डीएसपी हेड क्वाटर, रोहतक।

    हाई अलर्ट पर है जिला पुलिस

    पुलिस की तीन बड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद से जिला का हाई अलर्ट पर रखा गया है। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और किसी भी बड़ी वारदात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तक की आउटर मार्गों पर सीलिंग नाके लगाए गए है, ताकि कोई भी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सके।

    यह भी पढ़ें- Rohtak: मंजीत मर्डर केस से जुड़े दो अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दोनों अस्पताल में भर्ती