Rohtak: मंजीत मर्डर केस से जुड़े दो अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दोनों अस्पताल में भर्ती
फाइनेंसर मनजीत डीघल की हत्या करने के दो आरोपितों के साथ पुलिस की आज तड़के करीब 300 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ रोहतक में ही जींद बाईपास पर हुई है। दोनों बदमाशों को सीने में भी गोली लगी हुई है। इसलिए बचने की उम्मीद काफी कम है। दोनों वेंटिलेटर पर हैं। मनजीत डीघल के स्वजनों ने डीघल टोल प्लाजा पर जाम लगाकर पुलिस को दो दिन का समय दिया था।

जेएनएन, रोहतक। फाइनेंसर मनजीत डीघल की हत्या करने के दो आरोपितों के साथ पुलिस की आज तड़के करीब 3:00 बजे मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश जसबीर निवासी टीबी जिला फतेहाबाद और साहिल निवासी खरखोदा सोनीपत को चार-चार गोलियां लगी है दोनों को pgims के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत गंभीर है।
मुठभेड़ रोहतक में ही जींद बाईपास पर हुई है। दोनों बदमाशों को सीने में भी गोली लगी हुई है। इसलिए बचने की उम्मीद काफी कम है। दोनों वेंटिलेटर पर हैं। मनजीत डीघल के स्वजनों ने डीघल टोल प्लाजा पर जाम लगाकर पुलिस को दो दिन का समय दिया था। स्वजनों की मांग एनकाउंटर की थी।
खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।