Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: गोलियों की तरतराहट से थर्राया रोहतक, बरात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:25 PM (IST)

    किलोई गांव में एक बरात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंगवार के एंगल से भी जांच कर रही है। मृतक की पहचान मंजीत के रूप में हुई है जो झज्जर जिले के डीघल गांव का रहने वाला था। वह फाइनेंसर का काम करता था।

    Hero Image
    फाइनेंसर की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। किलोई गांव में बरात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान मंजीत जिला झज्जर के गांव डीघल निवासी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र हुड्डा की बेटी की शादी थी, जिसमें मंजीत किलोई में आया हुआ था। वह खाना खाकर बैठा ही कि एक दम से गोलियां चलने की आवाज आई, जिसमें मंजीत को भी गोली लग गई और दूसरे मनदीप को भी गोली लग गई। उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया है। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    वहीं, इस मामले में गैंगवार का नाम सामने आ रहा है और पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुटी है। अभी पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है कि आखिर हत्या के पीछे क्या कारण है। अब शनिवार को मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मृतक झज्जर में फाइनेंसर का काम करता था और पहले कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी और पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है ताकि आरोपितों तक पहुंचा जा सके।

    काले रंग की स्कारपियो में आए थे हमलावर

    शुक्रवार को रात करीब पौने 12 बजे के करीब गोलियां चलने की आवाज आई तो एक दम से भगदड़ मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं जिन आरोपितों ने गोली चलाई है वह काले रंग की स्कारपियो में आए थे और चर्चा यह भी है कि हिमांशु भाऊ गैंग के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। अभी इस मामले में स्वजन भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।

    गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसमें मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है, फिलहाल घायलों को तुरंत पीजीआइ के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां एक मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। जिसका उपचार चल रहा है। गैंगवार मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। शनिवार को स्वजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -रिषभ सोढ़ी, प्रभारी, सदर थाना

    यह भी पढ़ें- MSP पर फसलों की खरीद, फिर क्या गारंटी चाहिए? EVM और किसान आंदोलन पर क्या बोले CM नायब सैनी, पढ़िए खास Interview