Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी कल बनेंगी सत्‍यव्रत की दुल्‍हन, हुई हल्‍दी व तेल चढ़ाई की रस्‍म

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 04:42 PM (IST)

    ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं। शनिवार को साक्षी को हल्‍दी और तेल चढ़ाने की रस्‍म हुई। सत्‍यव्रत के घर भी शादी की रस्‍में हो रही हैं। विवाह कल है।

    साक्षी कल बनेंगी सत्‍यव्रत की दुल्‍हन, हुई हल्‍दी व तेल चढ़ाई की रस्‍म

    जेएनएन, रोहतक। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक रविवार को दुल्‍हन बनेंगी और पहलवान सत्‍यव्रत कादियान के संग सात फेरे लेंगी। आज साक्षी और सत्‍यव्रत के घरों में शादी की रस्‍में शुरू हो गईं। साक्षी को हल्दी और तेल चढ़ाई की रस्म पूरी हुई। इस मौके पर  महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। शादी और लग्न-टीका की रस्‍में अलग-अलग स्थानों पर होगी। शादी मेंं खिला‍डियों सहित कई हस्तियों अाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 अप्रैल को दिन में साक्षी के लग्न टीका की रस्‍म दूल्‍हे सत्यव्रत कादियान के नई अनाज मंडी स्थित सत्यवान अखाड़े में होगा। वहीं रोहतक के बोहर स्थित नांदल भवन में रात को साक्षी और सत्यव्रत फेरे लेंगे। सत्यव्रत के घर भात भरने का कार्यक्रम भी अखाड़े में होगा। शादी मेंं सत्यव्रत दिल्ली से खरीदी गई शेरवानी पहनेंगे, जबकि रिसेप्शन वाले दिन सूट पहनेंगे।

    यह भी पढ़ें: साक्षी की शादी में कई खिलाड़ियों सहित बड़ी हस्‍तियां होंगी शामिल, रस्‍में शुरू

    शनिवार को साक्षी के घर में शनिवार को शादी की रस्‍में हुई। इसमें साथी को मां और अन्‍य परिजनों ने हल्दी लगाई और तेल चढ़ाने की रस्‍म पूरी कीं। इस मौेके पर साक्षी बेहद खुश नजर आईं। मां सुदेश अौर अन्य परिजन भी काफी खुश नजर आए। इससे शुक्रवार को ताऊ सतबीर मलिक के घर साक्षी की बान बैठाने की रस्म हुई । घर में मेहमानों के बीच मंगलगीत भी शुरू हो गए हैं। ताऊ सतबीर ने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह साक्षी के इस्माइला निवासी ननिहाल वाले भात भरेंगे।

    शादी के लिए रस्‍म में शामिल हाेतीं साक्षी मलिक।

    उधर, सत्यव्रत के घर काफी संख्‍या में रिश्‍तेदार आैर मेहमान पहुंच गए हैं। सत्‍यव्रत के घर में भी शुक्रवार से ही शादी की रस्‍में हो रही हैं। श्‍‍ानिवार को भी महिलाआें के मंगलगीत के बीच रस्‍में हुईं। सत्‍यव्रत के पिता सत्यवान अखाड़े में मेहमानों के लिए जलेबी से लेकर भोजन बनाने में हलवाई जुटे हुए हैं।

    यह भी पढें: बेटे ने मां-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ा, बेटी ले गई अपने साथ

    10 प्रकार की मिठाइयां होंगी, दिल्ली से मंगवाई आइसक्रीम

    साक्षी की साक्षी में जुटे पिता सुखबीर मलिक कहते हैं कि बेटी की शादी में मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। करीब दस से अधिक मिठाई होंगी। मेहमानों के लिए दिल्ली से कई प्रकार की आइसक्रीम मंगाई गई हैं। सुखबीर का कहना है कि बेटी की शादी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता।

    शादी के लिए रस्‍म में शामिल हाेतीं साक्षी मलिक।

    देखें तस्‍वीरें: साक्षी मलिक और सत्‍यव्रत की शादी रस्‍में शुरू

    साक्षी की ससुराल में मथुरा से आएंगे खास दूध वाले

    साक्षी की ससुराल में 3 अप्रैल को रिसेप्शन है। गोहाना अड्डा के हलवाई हैरी कहते हैं कि रिसेप्शन में पंजाबी ढाबा के साथ ही घर की रसोई के व्‍यंजन, खास तरीके से सूप आदि मेहमानों को परोसे जाएंगे। पंजाबी ढाबा में सरसों, चने की साग के साथ ही दूसरे पंजाबी व्यंजन भी होंगे। वहीं संगरूर से तंदूरी रोटी बनाने वाले हलवाई भी इस अाएंगे। मेहमानों के बास्‍ते खास दूध तैयार करने के लिए मथुरा से हलवाई आएंगे। मेहमान केसर की टिक्की का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

    परिजनाें के साथ अपने घर पर सत्‍यव्रत।