Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी की शादी में कई खिलाड़ियों सहित बड़ी हस्‍तियां होंगी शामिल, रस्‍में शुरू

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 12:38 PM (IST)

    ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की शादी की तैया‍रियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं। शादी में कई खिलाडी और रेलमंत्री सुरेश प्रभू के शामिल होने की उम्‍मीद है।

    साक्षी की शादी में कई खिलाड़ियों सहित बड़ी हस्‍तियां होंगी शामिल, रस्‍में शुरू

    रोहतक, [अरुण शर्मा]। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक और पहलवान सत्यव्रत कादियान की शादी की तैयारियां जाेर-शोर से चल रही हैं। शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं। साक्षी के घर और विवाह स्‍थल नांदल भवन को दुल्‍हन की तरह सजाया जा रहा है। पूरा शहर अपनी बिटिया को दुल्‍हन के रूप में देखने काे बेताब नजर आ रहा है। दोनों की शादी 2 अप्रैल को हाेगी। शादी में फौगाट बहनें गीता व बबीता, आेलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और दीपा करमाकर सहित कई खिलाड़ी अौर वीआइपी शामिल होंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभू भी शादी में शामिल हो सक‍ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी और सत्‍यव्रत की प्रेम कहानी हिंदी फिल्‍म सुल्‍तान की तरह ही है। दोनों एक-दूसरे के लिए कई बार लकी साबित हुए हैं। कई मौकों पर जब भी दोनों के मुकाबले एक ही दिन हुए तो मेडल इनकी झोली में जरूर आया है।  ऐसे में उम्‍मीद है कि दोनों जीवन के डगर पर भी एक-दूसरे के लिए भाग्‍यशाली साबित होंगे। फिलहाल साक्षी प्रो. रेसलिंग में दिल्ली की कप्तान हैं तो 15 बार के भारत केसरी सत्यव्रत भी टीम में खेल रहे हैं।

    शादी की तैयारियों के बीच खुश साक्षी मलिक का परिवार।

    साक्षी व सत्यव्रत की शादी 2 अप्रैल को रोहतक के नांदल भवन में होगी। शादी के लिए सत्यव्रत ने दिल्ली से कपड़ों की खरीदारी की है तो साक्षी के लिए शादी का विशेष परिधान मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची से कराए किए हैं। साक्षी और सत्यव्रत दोनों के परिवार शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

    फेसबुक पर साक्षी व सत्यव्रत ने शादी को लेकर की है पोस्ट

    साक्षी अौर सत्‍यव्रत ने अपनी शादी की तारीख लिखे बोर्ड के साथ फेसबुक पर अपना फोटो पोस्ट किया है, जिसमें 'सेव द डेट 2 अप्रैल 2017' लिखा हुआ है। शादी समारोह में फौगाट बहनें गीता और बबीता भी मौजूद रहेंगे। उनकी चचेरी और ताऊ की बहनें रितु, सुनीता और मालू नीम झड़ाई की रस्म अदा करेंगी।

    फेसबुक पर साक्षी और सत्‍यव्रत की तस्‍वीर।

    तीसरी क्लास में पढ़ते थे, तब सिखाई थी बेटे को कुश्ती

    अर्जुन अवार्डी पहलवान सत्यवान कादियान ही अपने बेटे सत्यव्रत के गुरु हैं। मूल रूप से झज्जर के रहने वाले सत्यवान ने 2000 में अपना अखाड़ा बनाया था, जबकि इससे पहले वह दुकानों में अपना अखाड़ा चलाते थे। करीब दस साल पहले उन्होंने अखाड़े के लिए जमीन खरीदी। बेटे की शादी को लेकर उत्साहित सत्यवान कहते हैं कि सत्‍यव्रत तीसरी क्लास में पढ़ता था, उसी समय से उसे कुश्ती सिखाना शुरू किया था। बेटे ने कभी मुझे निराश नहीं किया।
    --------

    पीवी संधु व दीपा करमाकर भी आएंगी शादी में

    साक्षी के पिता सुखबीर मलिक ने बताया कि शादी में स्‍टार बैंडमिटन खिलाड़ी और आेलंपिक पदक विजेता पीवी संधु के भी शादी में आने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने बताया कि उनसे अंबाला में चार दिन पहले ही मुलाकात हुई थी, उन्होंने आने की हामी भरी है और दीपा करमाकर की ओर से भी शादी में शामिल होने की सूचना आ चुकी है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यालय से लोकेशन लेने के लिए फोन आया था। इसलिए उनका भी आना लगभग तय माना जा रहा है। बेटी की शादी को लेकर पूरा परिवार बेहद उत्साहित है।

    शादी की रस्‍म की तैयारियों में जुटीं साक्षी मलिक की मां सुदेश।
    -----

    मैंने शादी के लिए दिल्ली से कपड़ों की खरीदारी की है। फिलहाल शादी की तैयारियों में व्यस्तता बढ़ी हुई है।
                                                                                - सत्यव्रत कादियान, साक्षी के होने वाले पति।

    -------

    साक्षी को कढ़ी-चावल तो सत्यव्रत को भिंडी व चूरमा पसंद

    साक्षी व सत्यव्रत दोनों को ही सकारात्मक उर्जा देने वाली किताबें पढऩे का शौक है। सत्यव्रत के बताने पर साक्षी कई बार द सीक्रेट किताब को मोबाइल में खोलकर पढ़ती रहीं। रियो ओलंपिक में जाने से पूर्व साक्षी अपने घर पर अपने फोटो के साथ आई विल विन (मैं जीतती रहूंगी) वाला वाक्य लिखवाकर गई थीं। खाने की बात करें तो दोनों को ही चूरमा बेहद पसंद है। इसके अलावा साक्षी को कढ़ी-चावल तो सत्यव्रत को भिंडी की सब्जी ज्यादा पसंद है।

    --------

    मुख्य कार्यक्रम में होंगे चार पंडाल

    शादी समारोह में चार पंडाल लगाए जाएंगे। वीवीआइपी व वीआइपी के लिए अलग से व्यवस्था होगी। खाने के  मीनू भी अलग-अलग होंगे। इसके अलावा नांदल भवन से लेकर साक्षी व सत्यव्रत तक के घरों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे।

    -----
    साक्षी मलिक

    उम्र : 24 वर्ष( 03 सितंबर 1992)
    वजन : 58 किग्रा भारवर्ग में रियो में पहुंची, 161 सेमी ऊंचाई
    खेल : कुश्ती, रिओ ओलंपिक में कांस्य पदक व प्रो कुश्ती लीग में दिल्ली की कप्तान।
    पिता : सुखबीर मलिक, मां : सुदेश मलिक
    कोच : ईश्वर दहिया, कुलदीप मलिक, मनदीप।
    ------
    सत्यव्रत कादियान

    उम्र : 23 साल ( 9 नवंबर 1993)
    वजन : 97 किग्रा फ्री स्टाइल, छह फीट ऊंचाई
    खेल : विभिन्न स्थानों पर 15 बार भारत केसरी का टाइटल जीता, प्रो कुश्ती में दिल्ली के खिलाड़ी।
    पिता : अर्जुन अवार्डी सत्यवान कादियान व अखाड़ा संचालक, मां : इंदुमती।
    कोच : सत्यव्रत के पिता सत्यवान कादियान ने सिखाई थी कुश्ती।