Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak Accident: रॉन्‍ग साइड आकर बस से टकराई बाइक, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत; मामले की जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 12:14 PM (IST)

    Rohtak Accident News हरियाणा के रोहतक में रांग साइड आकर बाइक बस से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बहुअकबरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    रॉन्‍ग साइड आकर बस से टकराई बाइक, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

    रोहतक, जागरण संवाददाता: गांव बहुअकबरपुर के पास सोमवार सुबह करीब साढे आठ बजे हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महम के भैणी सुरजन गांव निवासी 25 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है। अमित बाइक पर गांव के मेन रोड पर रांग साइड से तेजी से बाइक निकाल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं की एक बस से हुई टक्‍कर

    इसी दौरान सामने से आ रही कालेज की छात्राओं की एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बहुअकबरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।

    अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया है। एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस बस के साथ हादसा हुआ है वो बस महम से विधायक बलराज कुंडू ने लड़कियों के लिए विशेष तौर पर उन्हें कालेज लाने- ले जाने के लिए लगा रखी है। मामले की जांच जारी है।

    हत्या केस में जमानत पर था अमित

    गांव भैणी सुरजन निवासी अमित इन दिनों हत्या केस में जमानत पर था। उस पर महम के सिटी पुलिस चौकी के पास वर्ष 2020 में भिवानी की राजीव कालोनी के अमित की हत्या का आरोप था। भिवानी का अमित अपनी पहचान की एक युवती से मिलने महम में आता था।

    लेकिन भैणी सुरजन का अमित और उसका दोस्त महम निवासी अंकित इससे नाराज थे। दोनों ने सिर में ईंटे मारकर अमित भिवानी की हत्या की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ये केस सुलझाया था।