Rohtak Accident: रॉन्ग साइड आकर बस से टकराई बाइक, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत; मामले की जांच में जुटी पुलिस
Rohtak Accident News हरियाणा के रोहतक में रांग साइड आकर बाइक बस से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बहुअकबरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया है। मामले की जांच जारी है।

रोहतक, जागरण संवाददाता: गांव बहुअकबरपुर के पास सोमवार सुबह करीब साढे आठ बजे हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महम के भैणी सुरजन गांव निवासी 25 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है। अमित बाइक पर गांव के मेन रोड पर रांग साइड से तेजी से बाइक निकाल रहा था।
छात्राओं की एक बस से हुई टक्कर
इसी दौरान सामने से आ रही कालेज की छात्राओं की एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बहुअकबरपुर एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया है। एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस बस के साथ हादसा हुआ है वो बस महम से विधायक बलराज कुंडू ने लड़कियों के लिए विशेष तौर पर उन्हें कालेज लाने- ले जाने के लिए लगा रखी है। मामले की जांच जारी है।
हत्या केस में जमानत पर था अमित
गांव भैणी सुरजन निवासी अमित इन दिनों हत्या केस में जमानत पर था। उस पर महम के सिटी पुलिस चौकी के पास वर्ष 2020 में भिवानी की राजीव कालोनी के अमित की हत्या का आरोप था। भिवानी का अमित अपनी पहचान की एक युवती से मिलने महम में आता था।
लेकिन भैणी सुरजन का अमित और उसका दोस्त महम निवासी अंकित इससे नाराज थे। दोनों ने सिर में ईंटे मारकर अमित भिवानी की हत्या की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ये केस सुलझाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।