Lalit Kala Akademi: हरियाणा के दीपक को मिलेगा नेशनल अवार्ड, मां का जीवन विषय पर बनाई है पेंटिंग
भारत सरकार की ललित कला अकादमी की कला क्षेत्र की पेंटिंग के चयन के बाद कमेटी द्वारा चयनित दीपक आर्य को 28 अगस्त को नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा। मेरी मां का जीवन विषय पर बनाई गई पेंटिंग को नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया। दीपक ने दो साल पहले अमेरिका में आयोजित विश्व स्तरीय आनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भी 120 देशों के प्रतिभागियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

बाढड़ा, जागरण संवाददाता: भारत सरकार की ललित कला अकादमी की कला क्षेत्र की पेंटिंग के चयन के बाद कमेटी द्वारा चयनित दीपक आर्य बेरला को 28 अगस्त को नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा। पिछले माह ही दीपक आर्य द्वारा मेरी मां का जीवन विषय पर बनाई गई पेंटिंग को नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया था।
ललित कला अकादमी की राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देशभर के 5714 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें से 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चुना गया। इनमें बाढड़ा क्षेत्र के गांव बेरला के दीपक आर्य की पेंटिंग, लाइफ आफ माई मदर को चुना गया था। 28 अगस्त को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी आडोटोरियम में आयोजित समारोह में दीपक आर्य को दो लाख रुपये की राशि सहित नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अमेरिका में भी धूम मचा चुका है दीपक
दो साल पहले अमेरिका में आयोजित विश्व स्तरीय आनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भी दीपक आर्य ने 120 देशों के प्रतिभागियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। दीपक आर्य को 1500 डालर पुरस्कार मिले थे। मौजूदा समय में भारत सरकार की कला अकादमी की ललित कला की राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देशभर के 5714 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें से 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चुना गया।
बेरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और बाढड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त करके दीपक आर्य ने दिल्ली विश्व विद्यालय से कला स्नातक और बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। दीपक आर्य अब दिल्ली में स्वतंत्र कलाकार के रूप में अपना नाम कमा रहे हैं। दीपक आर्य की इस उपलब्धि पर आर्य नेता धर्मपाल आर्य, वीर शास्त्री भांडवा, डा. देवेंद्र आर्य बोहरा इत्यादि ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।