Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh: चरही में पुलिस पर भारी मोटरसाइकिल चोर, आठ दिन में तीन चोरी; सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

    By arvind ranaEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 01:09 AM (IST)

    हजारीबाग में कोयला तस्करी और मजदूर राजनीति को लेकर चर्चित चरही में मोटरसाइकिल चोर दिनों-दिन पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं। पिछले आठ दिनों में चोरों ने तीन मोटरसाइकिल की चोरी कर ली है। एक अगस्त को चोरों ने श्याम पट्टी निवासी मोदी प्रजापति की मोटरसाइकिल दुकान के बाहर से चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद आठ अगस्त को बाबा घाटो रोड से एक मोटरसाइकिल उठा ले गए।

    Hero Image
    चरही में पुलिस पर भारी मोटरसाइकिल चोर आठ दिन में तीन चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

    संवाद सूत्र, चरही/हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में कोयला तस्करी और मजदूर राजनीति को लेकर चर्चित चरही में मोटरसाइकिल चोर दिनों-दिन पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं। पिछले आठ दिनों में चोरों ने तीन मोटरसाइकिल की चोरी कर ली है।

    एक अगस्त को चोरों ने श्याम पट्टी निवासी मोदी प्रजापति की मोटरसाइकिल दुकान के बाहर से चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद आठ अगस्त को बाबा घाटो रोड से एक मोटरसाइकिल उठा ले गए।

    पुलिस ने अभी जांच भी शुरू नहीं की थी कि बुधवार को एक बार फिर चरही से मोटरसाइकिल चोरी की सूचना पुलिस को मिल गई। इस बार चोर बाबा मार्केट स्थित को - ऑपरेटीव बैंक के समीप से मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में कैद वारदात

    चोर बुधवार को एनएच किनारे बाबा मार्केट, को-ऑपरेटिव बैंक के समीप से एक लाल रंग के पल्सर बाइक संख्या बीआर 01 सीयू 3399 ले जाते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं।

    मोटरसाइकिल बाबा मार्केट में राशन दुकान चलाने वाले पशुपति झा की थी । मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ते हुए चोर की तस्वीर सीसी कैमरे में साफ दिख रही है। चोर लाल गमछा लिए मोबाईल से बात करते हुए चाभी लगाकर लॉक खोलकर भाग गया।

    जांच में जुटी पुलिस

    भुक्तभोगी द्वारा इस संबंध में चोरी की घटना की जानकारी चरही पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच प्रारंभ किया है।

    Jharkhand: पांडेय गिरोह के आतंक से दहला हजारीबाग, दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग; फैली सनसनी