Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटलों में वाट्सएप से चल रहा देह व्यापार, महिला एजेंट करती है सौदेबाजी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 01:17 PM (IST)

    होटलों में चल रही वेश्यावृत्ति पर लगाम कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ में है। पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार चलाने के भी खबर मिली है। जल्द ही इसका खुलासा हो सकता है।

    होटलों में वाट्सएप से चल रहा देह व्यापार, महिला एजेंट करती है सौदेबाजी

    जेएनएन, रोहतक। शहर के होटलों में चल रही वेश्यावृत्ति की दुकान को बंद करने के लिए पुलिस खास रणनीति पर काम कर रही है। हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है। इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वेश्यावृत्ति को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा। जिन दो युवकों और एक युवती को हाल ही में पुलिस ने एक होटल से वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ा है, उन्होंने भी अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लड़कियों की सौदेबाजी वाट्सएप के जरिए होती है। लड़कियों को दिल्ली, नेपाल से एक-एक महीने के लिए लाया जाता है। 

    यह भी पढ़ें: रिपोर्ट छिपाकर दिलाई आरोपियों को जमानत, विज ने डीएसपी को किया तलब

    शहर में महिला सबसे बड़ी एजेंट

    रोहतक शहर की बात करें तो एक महिला सबसे बड़ी एजेंट है। जो इस धंधे को अपने घर बैठे ही चलाती है। महिला पर पुलिस की नजर है और जल्द ही महिला पकड़ी जा सकती है। हालांकि पुलिस पहले महिला के खिलाफ सबूत जुटा रही है।

    दरअसल, महिला एक महीने के लिए दिल्ली, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, नेपाल आदि स्थानों से लड़कियों को लेकर आती है। किसी को नौकरी का लालच देकर लाया जाता है तो किसी को शादी कराने का। इसके बाद उन्हें यहां पर वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया जाता है। महिला के नाम को पुलिस से लेकर एक-एक नौजवान जानता है। असली नाम कुछ और है और दूसरे नाम से वह शहर में प्रसिद्ध है। 

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना के मुफ्त फॉर्म के वसूले जा रहे 300 रुपये

    कुछ सरकारी मुलाजिम भी धंधे में हैं लिप्त

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेश्यावृत्ति के धंधे में कुछ सरकारी मुलाजिम भी लिप्त है। इसलिए पुलिस उनका भी पता लगाने में जुटी है। हाल ही में पीजीआइ थाना क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। क्षेत्र पीजीआइ का होने के बावजूद एसपी पंकज नैन ने वहां की पुलिस को नहीं बताया। इससे साफ है कि जिस होटल में धंधा चल रहा था, उस होटल में पीजीआइ के कुछ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत थी।

    यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में दो युवकों के साथ थी युवती, पुलिस छापे में खुला बड़ा सैक्‍स रैकेट