Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय परेड में दमखम दिखाएगी प्रो कबड्डी लीग की चैंपियन टीम 'हरियाणा स्टीलर्स'

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:16 AM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित की कई विजय परेड में टीम अपना दमखम दिखाएगी। परेड की शुरुआत शनिवार 11 जनवरी सुबह 1030 बजे जिंदल ओवरब्रिज से होगी और शाम चार बजे तक यह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) पहुंचेगी। टीम अपने प्रशंसकों के साथ भी रूबरू होगी। परेड में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सावित्री जिंदल शामिल होंगी।

    Hero Image
    जीत के जश्न के लिए आयोजित विजय परेड में भाग लेगी हरियाणा स्टीलर्स की टीम

    जागरण संवाददाता, रोहतक। इस साल की होने वाली विजय परेड में प्रो कबड्डी लीग की विजेता चैंपियन टीम शामिल होगी।

    इससे पहले टीम ने 29 दिसंबर को फाइनल में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 से पछाड़कर पहला प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का खिताब अपने नाम किया है।

    जीत का जश्न मनाने के लिए शनिवार, 11 जनवरी को जिंदल ओवरब्रिज से सुबह 10:30 बजे विजय परेड का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन शाम चार बजे महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय में शाम चार बजे होगा। 

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सावित्री जिंदल और अन्य विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें- PKL 11 Semi Final-1: सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया, यूपी योद्धाज को 28-25 से हराया

    हेड कोच मनप्रीत सिंह, कप्तान जयदीप दहिया तथा उपकप्तान राहुल सेठपाल सहित यह खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

    हरियाणा स्टीलर्स टीम के हेड कोच मनप्रीत सिंह, कप्तान जयदीप दहिया तथा उप कप्तान राहुल सेठपाल के नेतृत्व में सहायक कोच नीर गुलिया तथा खिलाड़ी साहिल, विनय तेवतिया,शिवम अनिल पटारे, विशाल शिवशंकर टाटे, विकास रामदास जाधव,नवीन,संस्कार मिश्रा,घनश्याम,आशीष गिल तथा संजय विजय परेड में हिस्सा लेने वाली टीम के सदस्य होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सावित्री जिंदल विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में होंगे शामिल

    हरियाणा की विधायक सावित्री जिंदल, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।

    सुबह 10:30 बजे से जिंदल ओवरब्रिज से होगी परेड की शुरुआत, प्रशंसकों से भी रूबरू होगी टीम

    विजय परेड हिसार में जिंदल ओवरब्रिज से सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। सभी खिलाड़ी,कोच और हरियाणा स्टीलर्स प्रबंधन सावित्री जिंदल के साथ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यहां स्टीलर्स की टीम प्रशंसकों से भी बातचीत करेगी। प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतना पूरी टीम के लिए एक सपने के सच होने जैसा था।

    परेड की शुरुआत 10:30 बजे होगी और 4 बजे तक रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) पहुंचेगा

    परेड की शुरुआत सुबह 10:30 बजे जिंदल ओवरब्रिज से होगी और शाम 4:00 बजे रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में पहुंचेगी। यहां युवा कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एमडीयू के साथ मिलकर अत्याधुनिक कबड्डी अकादमी की स्थापना की आधारशिला रखी जाएगी। प्रो कबड्डी लीग में शानदार जीत पर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने बताया कि  पीकेएल जीतना उनके खिलाड़ियों की टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।

    यह भी पढ़ें- PKL-11 Semi Final-2: दिल्ली का खेल खत्म, फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे पटना पाइरेट्स