Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-11 Semi Final-2: दिल्ली का खेल खत्म, फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे पटना पाइरेट्स

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 11:21 PM (IST)

    पटना की जीत में अयान और देवांक (8-8 अंक) के अलावा डिफेंस से शुभम शिंदे (5) अंकित (4) और दीपक (3) का अहम रोल रहा। पटना के डिफेंस ने 9 के मुकाबले 12 अंक लिए। दिल्ली ने देर से ही सही रेडिंग में बेहतर करते हुए 16 के मुकाबले 17 अंक लिए। इसमें आशू (9) और मोहित (7) चमके। पटना पाइरेट्स का सामना अब फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से होगा।

    Hero Image
    पटना पाइरेट्स ने दंबग दिल्ली को हराया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली केसी को हराते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को इस मुकाबले में पटना ने दिल्ली को 32-28 से हराया। अब 29 दिसंबर को फाइनल में उसका सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा, जिसने सेमीफाइनल-1 में यूपी योद्धाज को हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे खिताब के लिए बेकरार पटना की टीम ने शुरुआती 10 मिनट में 8-3 की लीड बना ली थी। देवांक और अयान लगातार अंक ले रहे थे और डिफेंस भी खुलकर खेल रहा था। दूसरी ओर, दिल्ली के रेडर्स और डिफेंडर संघर्ष करते दिख रहे थे। एक समय दिल्ली ने स्कोर 3-4 कर दिया था, लेकिन इसके बाद पटना ने लीड दोगुना से अधिक करते हुए दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।

    ब्रेक के बाद पटना का दबदबा

    ब्रेक के बाद पटना ने दिल्ली को ऑलआउट की ओर धकेला। मोहित ने सुपर रेड के साथ न सिर्फ उसे बचा लिया। स्कोर भी 6-9 कर दिया। इस बीच अयान ने गौरव का और देवांक ने आशीष का शिकार कर दिल्ली को आलआउट सिचुएशन में ला दिया। फिर डिफेंस ने आशू को लपक पहले आलआउट के साथ 14-8 की लीड ले ली।

    आशू नहीं कर सके कमाल

    28 मिनट के खेल में आशू 15 मिनट बाहर रहे। मोहित ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। देवांक ने मल्टीप्वाइंटर के साथ इसका जवाब दिया। इसके बाद आशू ने भी मल्टीप्वाइंटर ले स्कोर 18-22 कर दिया। पटना आलआउट की कगार पर थे और इसे अंजाम देकर दिल्ली ने स्कोर 22-23 कर दिया।

    हरियाणा से होगी फाइनल जंग

    मोहित ने अंतिम मिनट में दीपक को आउट कर फासला 1 का कर दिया। अगली रेड पर नवीन आए और अंकित द्वारा लपक लिए गए। अब मैच पटना की गिरफ्त में था, जिस पर अयान ने अगली रेड पर दो अंक लेकर मुहर लगा दी। अब पटना अपने चौथे खिताब के लिए लगातार दूसरा फाइनल खेलने जा रहे हरियाणा की चुनौती ध्वस्त करना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- PKL 11 Semi Final-1: सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया, यूपी योद्धाज को 28-25 से हराया

    यह भी पढ़ें- PKL 11 Eliminator 2: यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से होगी भिड़ंत