Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 11 Semi Final-1: सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया, यूपी योद्धाज को 28-25 से हराया

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 10:31 PM (IST)

    अंतिम 30 सेकेंड में हरियाणा 26-25 से आगे थे। वे सुपर टैकल सिचुएशन में थे। गगन गौड़ा का रेड मैच की तस्वीर बदल सकता था। सही वक्त पर सेतपाल ने गगन को सुपर टैकल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने सात विनय ने 6 और राहुल ने 5 अंक लिए। यूपी के लिए गगन ने सुपर-10 लगाया।

    Hero Image
    हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पहले फाइनालिस्ट का नाम तय हो गया। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। अंतिम मिनट में राहुल सेतपाल द्वारा किए गए सुपर टैकल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को 28-25 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगन ने पहली रेड पर शादलू का शिकार किया, लेकिन विनय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार चार अंक लेकर 5-2 की लीड ले ली। शिवम और विनय बाहर थे। फिर शादलू ने बोनस लेने के बाद भवानी को बैकहोल्ड कर स्कोर 4-5 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। 10 मिनट बाद यूपी 6-5 से आगे थे।

    ब्रेक के बाद स्कोर हुआ बराबर

    ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर सुमित को बाहर कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद संजय ने गगन को लपक हरियाणा को लीड दिला दी। फिर शिवम को डैश कर यूपी ने स्कोर 7-7 कर दिया। इस बीच विनय ने आशू को बाहर कर शिवम को रिवाइव करा लिया। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ यूपी को 9-8 से आगे कर दिया।

    हरियाणा ने बनाई लीड

    हरियाणा ने पहला ऑलआउट ले 17-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले दो अंक ले पांच की लीड बनाए रखा। इस बीच शिवम ने महेंदर को आउट कर लीड 6 की कर दी, लेकिन शादलू ने गगन के खिलाफ गलती कर दी। फिर यूपी ने लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद स्कोर 21-18 कर दिया।

    अंत में हरियाणा ने फाइनल में बनाई जगह

    इसके बाद यूपी ने लगातार दो अंक ले स्कोर 21-23 कर दिया। हालांकि, हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला फिर 4 का कर लिया। फिर यूपी ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 23-25 कर दिया। 39वें मिनट में गगन ने जयदीप को बाहर कर फासला 1 किया, लेकिन विनय ने डू ओर डाई रेड पर भरत को बाहर कर फासला फिर 2 का कर दिया। हरियाणा सुपर टैकल सिचुएशन में थे। अगली रेड पर सेतपाल ने गगन को लपक हरियाणा की जीत पक्की कर दी।

    यह भी पढ़ें- PKL 11 Eliminator 2: यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से होगी भिड़ंत