Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: रोहतक से लापता फिजियोथैरेपिस्ट की हत्या कर खेत में दफनाया, 3 घंटे तक चली खुदाई; 9 फीट अंदर मिला शव

    हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक से तीन महीने पहले लापता हुए फिजियोथैरेपिस्ट जगदीप का शव चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां के खेत में दफन मिला है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया है। बता दें कि पुलिस इस मामले की प्रेमप्रसंग व जमीनी विवाद के एंगल से जांच कर रही है।

    By Sachin Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां में खोदाई के दौरान गुरु गोरक्षनाथ धुने पर पहुंचे अधिकारी व ग्रामीण l

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा (Haryana News) के रोहतक (Rohtak News) जिले की जनता कॉलोनी से तीन महीने पहले लापता हुए फिजियोथैरेपिस्ट झज्जर के मांडौठी गांव के जगदीप का शव सोमवार को करीब 67 किलोमीटर दूर चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां के खेत में दफन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया था शव

    जगदीप की हत्या कर दोनों हाथ बांधकर शव को खेतों में करीब नौ फीट गहरे गड्ढे में सीधा दफनाया गया था। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने चरखी दादरी में जाकर गांव पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक खोदाई करवाकर शव को बरामद किया।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: लापता दुकानदार की हत्या में आया नया मोड़, बेटा बोला-पिता की बलि दी गई

    इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाइवीआर शशि शेखर, दादरी सदर पुलिस थाना प्रभारी आइपीएस दिव्यांशी सिंगला, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दीपक धांगड़, फॉरेंसिक साइंस लैब टीम मौजूद रही। पुलिस इस मामले की प्रेमप्रसंग व जमीनी विवाद के एंगल से जांच कर रही है।

    24 दिसंबर को हुआ था लापता

    मूलरूप से झज्जर जिले के गांव मांडोठी और वर्तमान में रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी करीब 40 वर्षीय जगदीप रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ संस्थान में बतौर फिजियोथैरेपिस्ट कार्यरत था। वह रोहतक की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।

    बीती 24 दिसंबर को वह लापता हो गया था। तीन फरवरी को उसके ताऊ ईश्वर सिंह की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। दादरी जिले के पैंतावास कलां निवासी दो आरोपितों धर्मपाल व हरदीप को गिरफ्तार किया।

    तीन घंटे तक चला अभियान

    दीपक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ ने बताया कि उक्त व्यक्ति 24 दिसंबर से लापता था। उन्होंने बताया कि टीम सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे यहां पहुंच गई थी और तीन घंटे के अभियान के बाद शव को बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    आरोपितों की निशानदेही पर शव किया बरामद: पुलिस

    शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि रोहतक की जनता कॉलोनी से जगदीप नामक युवक लापता हो गया था। स्वजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा गांव पैंतावास कलां के दो आरोपित धर्मपाल व हरदीप को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर गांव पैंतावास कलां में कालूवाला जोहड़ के समीप गड्ढे से शव को बरामद किया गया है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में रोजाना 40 लोग हो रहे हैं लापता, ढूंढने के लिए प्रदेश सरकार ने उठाया ये कदम