Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: लापता दुकानदार की हत्या में आया नया मोड़, बेटा बोला-पिता की बलि दी गई

    सोनीपत में लापता दुकानदार बालकिशन का शव धार्मिक स्थल पर मिला। महंत राजकुमार तिवारी पर हत्या का शक है। बेटे गौरव ने अंतिम संस्कार के दौरान पिता की बलि दिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं। कुलदीप के स्वजन ने उसे मौके पर ही पकड़ भी लिया था लेकिन आरोपित का पिता और एक पड़ोसी उसे छुड़ा ले गए।

    By Harish Bhoriya Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    पिता के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बलि दिए जाने के आरोप लगाता दुकानदार का बेटा गौरव। जागरण

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। लापता दुकानदार की हत्या के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। जब अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक दुकानदार बालकिशन उर्फ बाले के बेटे गौरव ने पिता की बलि दिए जाने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव का कहना है कि उसके पिता की धार्मिक स्थल के महंत राजकुमार तिवारी से कोई मेल जोल नहीं था, वह खुद उसे नहीं जानते हैं। ऐसे में उसके पिता की बलि गई है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।

    संदिग्ध हालत में लापता हो गया था दुकानदार

    बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे शहर के वार्ड पांच के रहने वाले 67 वर्षीय दुकानदार बालकिशन उर्फ बाले घर से स्कूटी पर निकलने के बाद संदिग्ध हालत में लापता हो गए थे।

    शुक्रवार को उनका शव गोपालपुर मार्ग पर स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल पर मिला था। बालकिशन के सिर पर ईंट से वार किए गए थे वहीं गले को भी भी चाकू से काटा गया था। जिसके बाद मृतक के ऊपर लाल चुनरी भी रखी हुई थी।

    मृतक दुकानदार के शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद पुलिस ने शव स्वजन के हवाले कर दिया। इसके बाद दुकानदार बालकिशन के अंतिम संस्कार के दौरान बड़े बेटे गौरव द्वारा चिता को मुखाग्नि देने के बाद कहा कि उसके पिता की बलि दी गई है।

    धार्मिक स्थल पर रहने वाले राजकुमार तिवारी के साथ उसके पिता की पहले से कोई जान पहचान नहीं थी। वह खुद भी उसे नहीं जानते हैं, ऐसे में उसके पिता के साथ कैसे वारदात को अंजाम दिया गया उन्हें इसका नहीं पता, लेकिन उसके पिता के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद लाल चुनरी ढ़की हुई थी।

    तलाशी जा रही स्कूटी

    अभी तक मृतक की स्कूटी व मोबाइल भी नहीं मिल पाया है। पुलिस की तरफ से लगातार इनकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के जिलों में भी पुलिस को स्कूटी को लेकर सूचना देगी, ताकि उसका पता चल सके।

    दुकान पर दोबारा काम करने से मना करने पर की थी हत्या

    भठगांव में आरोपित नवीन ने कुलदीप के दुकान पर उसके साथ काम करने से मना करने की रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद कुलदीप के स्वजन ने उसे मौके पर ही पकड़ भी लिया था, लेकिन आरोपित का पिता और एक पड़ोसी उसे छुड़ा ले गए।

    इसके बाद वह एक अन्य युवक के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर आरोपित नवीन, उसके पिता, पड़ोसी और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    आरोपित को पकड़ लिया था मौके पर

    मृतक कुलदीप के पिता राज सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपने बेटे कुलदीप, पत्नी तारा, दूसरे बेटे की पत्नी ममता और पोते हार्दिक के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान भठगांव डुगरान का रहने वाला नवीन उनके घर आया।

    उसने कहा कि कुलदीप उसके कहे अनुसान उसकी दुकान पर काम नहीं करता। जबकि उसका बेटा करीब दो महीने पहले नवीन की मनी ट्रांसफर की दुकान से काम छोड़ चुका था। कुलदीप ने कहा कि इसे समझा दो कि उसके कहे मुताबिक काम करें, वरना इसे जान से मार दूंगा।

    कुलदीप ने मना किया तो नवीन ने उसको दरवाजे की ओर खींचा। इसी दौरान उसने बैग से चाकू निकाल कर कुलदीप पर वार करने शुरू कर दिया। उन्होंने बेटे को बचाने के लिए नवीन को पकड़ लिया और उसका चाकू छीन लिया।

    जिसके बाद कृष्णका पिता और उनका पड़ोसी तकदीर उनके घर में आए और उसे छुड़वा कर ले गए। नवीन बाहर खड़े एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। जाते-जाते कुलदीप ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। वह अपने बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    आरोपित के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मृतक के घर से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। आसपास लगी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि आरोपित को बाइक पर ले जाने वाले की पहचान की जा सकें। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    - उमेश कुमार, प्रभारी, थाना सदर।