Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी! लाल डोरे में रहने वाले भी बनवा सकेंगे पक्का घर, PM Awas Yojana में बदले नियम; जानें आवेदन की प्रक्रिया

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के नए नियमों के अनुसार अब लाल डोरा या आबादी देह क्षेत्रों में रहने वाले भी पक्का घर बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रॉपर्टी आईडी का साक्ष्य देना होगा। योजना के तहत तीन श्रेणियों में आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने वालों की वास्तविक स्थिति का पता करने के लिए घर-घर पहुंचकर जांच होगी।

    Hero Image
    लाल डोरे में रहने वाले भी बनवा सकेंगे पक्का घर (File Photo)

    अरुण शर्मा, रोहतक। प्रधानमंत्री (पीएम) अवास योजना 2.0 शहरी को लेकर नियम-शर्तें नए सिरे से तैयार किए गए हैं। आवास योजना के लिए वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदनों के बीच हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग फॉर आल ने पत्र जारी करके नए नियम-शर्तों से अवगत कराया है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सितंबर 2024 को लॉन्च की थी, इसलिए इसी तिथि को कट आफ माना जाएगा और इस तिथि तक आवेदकों की तरफ से किसी भी योजना का लाभ न उठाया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने तय की ये श्रेणियां

    वहीं, लाल डोरा या आबादी देह क्षेत्रों में रहने वालों के लिए नियम सरल किए हैं। नगर निगम रोहतक के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीपीओ) जगदीश चंद्र ने बताया कि सात बिंदुओं पर सरकार ने नए सिरे से स्थिति स्पष्ट की है।

    सरकार ने पक्के मकान की श्रेणी में कंक्रीट की छत, पक्की ईंटों से निर्माण या सीमेंट की चिनाई के साथ छत में लगे पत्थरों को शामिल किया है। सेमी पक्के मकान में पक्के निर्माण की स्थिति में लेकिन छत अन्य मैटेरियल जैसे गार्डर, कड़ी या फिर मिट्टी की छत निर्मित हो शामिल किया गया है।

    तीसरी श्रेणी में कच्चे मकान को शामिल किया है, जिसमें दीवार और छत बांस, पॉलीथिन आदि से निर्मित हो। वहीं, अवैध कालोनियों, अतिक्रमण वाले क्षेत्रों या कालोनी वालों को संबंधित योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

    प्रापर्टी आईडी का साक्ष्य देकर कर सकेंगे आवेदन

    सीपीओ जगदीश चंद्र का कहना है कि लाल डोरा या फिर आबादी देह क्षेत्र में कोई पैतृक संपत्ति पर रह रहा है तो पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन करना चाहता तो अब नियम सरल किए हैं।

    सबसे अच्छा बदलाव यह हुआ है कि मालिकाना हक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं तो इस श्रेणी में शामिल संपत्ति मालिक नगर निगम, नगर परिषद या फिर नगर पालिकाओं से प्राप्त प्रापर्टी आईडी का दस्तावेज साक्ष्य के रूप में दिखा सकेंगे। प्रापर्टी आईडी से ही योजना में आवेदन के बाद योजना का लाभ पाया जा सकेगा।

    अब घर-घर पहुंचकर जल्द होगी जांच

    आवास योजना के तहत तीन श्रेणियों में आवेदन किए जा रहे हैं। बेनीफिशरी लेड कंट्रक्शन(बीएलसी) के तहत ईडब्ल्यूएस(इकोनोमिकल वीकर सेक्शन) श्रेणी वाले शामिल हैं और ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में आर्थिक मदद मिलेगी।

    इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम(आईएसएस) और अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनशिप (एएचपी) योजना भी हैं। सरकार के पत्र के अनुसार, जल्द ही आवेदन करने वालों की वास्तविक स्थिति का पता करने के लिए घर-घर पहुंचकर जांच होगी। यदि आवेदन में दी जानकारियां झूठी निकलीं तो आवेदन रद किए जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Faridabad News: लाल डोरा में बसी आबादी को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया हुई तेज, बनाई गई 10 अतिरिक्त टीमें

    ये भी पढ़ें- गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के लिए होमवर्क तैयार, इस दिन से शुरू होगा काम; ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कमाल का प्लान