Rohtak News: बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के उद्धाटन से पहले नवीन जयहिंद ने लगाए CET के पोस्टर, बोले- कहां गई युवाओं की नौकरियां
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज 10 चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करेगी। वहीं बीजेपी के कार्यालय उद्घाटन से पहले रोहतक लोकसभा कार्यालय के बाहर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने सीईटी के पोस्टर चिपका दिए। साथ ही पोस्टरों में 65 हजार CET को नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही नवीन जयहिंद ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। बीजेपी मंगलवार को 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन करेगी। इससे पहले ही रोहतक में लोकसभा कार्यालय के बाहर जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने सीईटी के पोस्टर चस्पा दिए हैं। नवीन जयहिंद के फोटो के साथ 65 हजार सीईटी को नौकरियां देने की मांग के पोस्टर दीवारों के चारों तरफ लगा दिए गए है। पोस्टर लगाने का काम देर रात को किया गया है।
सीईटी पास युवा कई बार कर चुके नौकरी की मांग
सुबह दीवारों पर पोस्टर लगे देखकर भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। दीवारों पर रंग-रोगन किया जा चुका है। हालांकि अभी फाइनल टच देना बाकी है। बता दें कि नवीन जयहिंद लंबे समय से सीईटी पास युवाओं को नौकरी देने की मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन और जुलूस भी निकाला जा चुका है। नवीन जयहिंद 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी की रैली में भी पहुंचे थे।
आप मुखिया केजरीवाल पर भी किया हमला
ट्रैक्टर-ट्राली में नोटों की माला बनाकर रोहतक से जींद के लिए गए थे। नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को एसवाईएल के पानी की मांग की थी। जयहिंद ने आरोप लगाया था कि पंजाब में आप की सरकार होने के बावजूद हरियाणा के हक का पानी नहीं मिल रहा है। वैसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हितों की बात करते हैं।
30 लाख नौकरियों का दावा भी हुआ फेल
जयहिंद ने पोस्टर लगाने के मामले में कहा कि जिसने भी पोस्टर लगाए हैं, वो सही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंने युवाओं की शादी करवाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक एक भी युवा की शादी नहीं की। साथ ही, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक युवा बेरोजगार हो रहे हैं। 30 लाख नौकरियों को दावा सीएम ने किया है, जनता को बताए, युवाओं को कहां नौकरियां दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।