Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: BJP के 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों की आज होगी शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष सैनी कुरूक्षेत्र तो CM मनोहर यहां होंगे मौजूद

    Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा भाजपा सक्रिय हो गई है। मंगलवार को भाजपा सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर अंबाला से तो प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब फरीदाबाद में चुनाव कार्यालय की शुरुआत करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र में इसकी शुरुआत करेंगे। राज्य की 10 लोकसभाओं में चुनाव कार्यालय खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 30 Jan 2024 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: BJP के 10 लोकसभा चुनाव कार्यालयों की आज होगी शुरुआत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा भाजपा सक्रिय हो गई है। मंगलवार को भाजपा सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव कार्यालय खोल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) अंबाला से, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब फरीदाबाद(Faridabad) और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी(Nayab Singh Saini) कुरूक्षेत्र में चुनाव कार्यालय की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य की 10 लोकसभाओं में चुनाव कार्यालय(BJP Lok Sabha election offices) खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नायब सिंह सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में सेक्टर-23 स्थित पार्टी कार्यालय में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

    CM मनोहर लाल अंबाला में  चुनावी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

    नायब सैनी कुरुक्षेत्र के में करेंगे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 

    नायब सैनी स्वयं कुरुक्षेत्र के पुरानी फोर्ड ट्रैक्टर की एजेंसी पिपली रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली पानीपत में, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता सोनीपत और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया सिरसा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: कोहरे की चादर में दिनभर गायब रही धूप, हल्की गति से चल सकती हैं ठंडी हवाएं; जानिए आज का मौसम

    यह भी पढ़ें: ED : 13 दिन के अंतराल में ईडी ने हुड्डा से दूसरी बार की पूछताछ, मानेसर में भूमि अधिग्रहण को लेकर कर रहे जांच का सामना