हादसा या साजिश? जींद-दिल्ली मेमू ट्रेन में विस्फोट के बाद जांच जारी, यात्री बोले- कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ
रोहतक से दिल्ली जा रही दिल्ली मेमो ट्रेन में विस्फोट होने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग भी हो गई और ट्रेन मौके पर ही रुक गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। रेलवे अधिकारियों ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

विनोद जोशी, रोहतक। सांपला के पास खरखौदा पुल के नजदीक रेलगाड़ी में हुए विस्फोट के बाद रेलगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग भी हो गई और ट्रेन मौके पर ही रुक गई। वहीं रेलवे अधिकारियों के लिए बड़ा सवाल यही है कि यह हादसा है या साजिश। इस मामले से पर्दा उठाने के लिए उच्चस्तरीय जांच बैठा दी गई है।
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
यह दिल्ली मेमो ट्रेन जींद से बनकर चलती है और दिल्ली तक जाती है। यह ट्रेन पैसेंजर ट्रेन है। यह रेलगाड़ी 4:20 मिनट पर रोहतक से दिल्ली के लिए निकली थी। इसके बाद जैसे ही सांपला स्टेशन को क्रॉस किया तो खरखौदा और रोहद के निकट पहुंचते ही जोर से तेज धामके की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और लोगों ने चलती ट्रेन से ही कूदकर अपनी जान बचानी शुरू कर दी। हादसे में काफी लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि लोग ट्रेन से निकलने के बाद सड़क के रास्ते निजी वाहनों से अपने गंतव्य की ओर चले गए। कुछ लोग अपने स्तर पर निजी अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो रही जांच
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल जींद से रोहतक स्टेशन तक के बीच सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के जरिये ऐसे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर पोटाशगन व गंधक विस्फोटक कहां से आए।
वहीं इसके लिए जीआरपी डीएसपी और रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है। इसमें आरपीएफ व जीआरपीएफ से रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है।
बोगी को जांच के लिए ले गई जीआरपी
रेलगाड़ी की जिस बोगी में विस्फोट हुआ, उस बोगी को जांच के लिए जीआरपी की टीम अपने साथ दिल्ली लेकर गई है और बोगी के अंदर बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि रेलगाड़ी के बोगी में विस्फोट होने के करीब एक घंटा बाद पहले तो ट्रेन को वापस सांपला स्टेशन लाया गया। इसके बाद प्रत्येक बोगी का दोबारा निरीक्षण किया गया।
आखिर कहां से आया पोटाशगन?
इस दौरान एक बोगी में एक साइड की सभी सीट जल चुकी थी और जीआरपी पुलिस के लिए एक ही चीज संदेह के घेरे में है कि आखिर पोटाश गंधक कितनी मात्रा में था और पोटाशगन कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे।
इन सभी की जांच के लिए कई यात्रियों से पूछताछ की गई है। जांच के दौरान पता चला है कि रेलगाड़ी की बोगी में गंधक व पोटाश रखा गया था और यह गंधक किसान भी उपयोग करते है और इसमें खेत में भी डालने के काम आता है।
यह भी पढ़ें- जींद से दिल्ली जा रही ट्रेन में विस्फोट, कई यात्री थे सवार... जानिए क्या होती है पोटाशगन, जिससे हुआ यह हादसा
चश्मदीदों ने कही ये बात
एक यात्री चश्मदीद ने रेलवे अधिकारियों को बताया कि गाड़ी एकदम रुकी तो पटाखे जैसे आवाज सुनाई दी और धुआं निकलता दिखा। इसके बाद पता चला कि पटाखे भी हो सकते हैं।
एक महिला यात्री ने रेलवे पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रोहतक से दिल्ली जा रही थी, इसी दौरान बम के धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। इस दौरान गाड़ी के अंदर से काफी चिंगारी उठती दिखी। इसलिए लोगों में भगदड़ मच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।