Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार एयरपोर्ट पर लगा डीवीओआर, अब हर जहाज को मिलेगी दिशा; जल्द शुरू होगी उड़ानों की सुविधा

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 11:02 PM (IST)

    हिसार एयरपोर्ट पर डीवीओआर (डापलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) लगाया गया है। इससे मैदान पर मौजूद कर्मचारी हर जहाज को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद कर सकेंगे। यह एटीसी और अन्य कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी है। हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के शहरों के लिए उड़ान भरी जानी है जिसमें अयोध्या चंडीगढ़ अहमदाबाद जयपुर और जम्मू शामिल हैं।

    Hero Image
    हिसार एयरपोर्ट पर लगा डीवीओआर, अब हर जहाज को मिलेगी दिशा।

    जागरण संवाददाता, हिसार। अब हिसार एयरपोर्ट की धरती से किसी भी जहाज को दिशा दिखाई जा सकेगी। हिसार एयरपोर्ट पर डीवीओआर (डापलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) को लगाया गया है। इससे मैदान पर मौजूद कर्मचारी हर जहाज को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एटीसी व अन्य कर्मचारियों को काफी काम आता है। इसको लगाने का काम पूरा हो चुका हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर इसको लगाना काफी जरूरी होता है। वहीं दूसरी तरफ अभी हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ाने का लाइसेंस नहीं मिल पाया है। वह दीवाली के बाद मिलने की उम्मीद है।

    एयरपोर्ट पर लगा डीवीओआर

    हिसार-दिल्ली बाइपास पर हिसार एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। यहां से अभी जहाज को उड़ाने के लिए लाइसेंस मिलना बाकी है। मगर उससे पहले सभी जहाजों को उसके गंतव्य तक सही तरह से पहुंचाया जाए इसको लेकर डीवीओआर लगा दिया गया है।

    यह ग्राउंड आधारिक रेडियो नेविगेशन सिस्टम हें। इसका उपयोग हवाई अड्डों पर विमानों को उनकी जगह के संबंध में व उनके स्थान व दिशा निर्धारित करने के लिए मदद देने में किया जाता है।

    पांच राज्यों के भरनी है उड़ान

    हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के शहरों के लिए उड़ान भरी जानी है। मगर अभी तक उसको लेकर डीजीसीए से लाइसेंस नहीं मिल पाया है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए जहाज उड़ेगा। इसमें सबसे पहले अयोध्या के लिए पहला जहाज उड़ाए जाने की योजना है।

    व्यापारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा हिसार हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के ही यह व्यापारिक दृष्टि से काफी अहम होगा। एयरपोर्ट के साथ ही उद्योगों का हब बनाया जा रहा है।

    इसमें अमेरिका, जापान सहित कई अन्य देशों की कंपनियां अपने उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रही है। इन कंपनियों के आने से सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व भी मिलेगा।

    पीएम का उतरा था बड़ा जहाज

    हिसार हवाई अड्डे को बेशक लाइसेंस नहीं मिला हो लेकिन चुनाव के समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा जहाज हिसार अड्डे पर उतारा था। उस दौरान पीएम ने भी इस एयरपोट्र के निर्माण को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए इससे विकास के रास्ते खुलने की बात कहीं थी।

    साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले भी विकास को तेज करने की बात कह चुके हैं। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री डा. कमल गुप्ता के मंत्री रहते हुए हवाई पट्टी पर ट्रायल बेस जहाज उतारा गया था, जिसके बाद लाइसेंस मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण काम अटक गया था।