मदीना गांव में घर के बाहर बैठे किसान को देखते ही हमलावर बोले- इसे छोड़ना नहीं, डंडों से पीट-पीटकर ले ली जान
रोहतक के गांव मदीना में शनिवार देर रात एक किसान नरेंद्र की डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर बोलेरो गाड़ी में आए और नरेंद्र पर बेरहमी से हमला किया। नरेंद्र को बचाने दौड़े ग्रामीणों को आता देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव मदीना में शनिवार देर रात एक किसान नरेंद्र की घर के बाहर डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर बोलेरो गाड़ी में आए और नरेंद्र पर बेरहमी से हमला किया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त है।
घर के बाहर बैठे नरेंद्र पर हमला
नरेंद्र अपने घर के बाहर बैठा था, तभी बोलेरो में सवार हमलावरों ने उस पर डंडों से हमला शुरू कर दिया। हमलावरों ने आपस में कहा, 'इसे छोड़ना नहीं।' नरेंद्र जान बचाने के लिए गांव की गलियों में भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार डंडों से प्रहार करते रहे।
यह भी पढ़ें- सात वर्षीय मासूम की चाकूओं से गोद कर की निर्मम हत्या, केएमपी के पास खून से लथपथ मिला शव
हमलावर हो गए फरार
नरेंद्र की चीखें सुनकर उसकी पत्नी और अन्य ग्रामीण उसे बचाने दौड़े। ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। स्वजन तुरंत नरेंद्र को पीजीआई रोहतक ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिर में चोट से मौत
डॉक्टरों के अनुसार, नरेंद्र की मौत सिर में डंडों से गंभीर चोट लगने के कारण हुई। नरेंद्र की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।