नूंह में अफीम-गांजे के लती बेटे ने 20 रुपये के लिए मां को कुल्हाड़ी से काटा, हत्या कर वहीं रातभर सोता रहा
मेवात में नशे की लत ने एक परिवार को उजाड़ दिया। एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से 20 रुपये न मिलने पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी गांजा और अफीम का आदी था और वारदात के बाद रात भर वहीं सोता रहा। चार महीने पहले ही मृतका के पति का देहांत हुआ था। नशे की लत के कारण परिवार कठिनाई में था।

जागरण संवाददाता, मेवात। एक बार फिर नशे की जद में आकर एक बेटे ने अपने परिवार को तबाह कर दिया। नूंह थाना के जयसिंहपुर गांव में एक बुजुर्ग मां से रुपये न मिलने पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। नशेड़ी बेटे की रुपये की मांग मात्र 20 रुपये की थी। नशे का आदी यह कलियुगी बेटा मां की हत्या करने के बाद रातभर वहीं सोता रहा। वह लंबे समय से गांजा और अफीम का नशा करता रहा है। इस वारदात के बाद से आस-पास के लोगों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मात्र चार महीने पहले की मृतका की के पति की मौत हो गई थी। ऐसे में लड़के की नशे की लत ने उन्हें जीवन जीने के लिए हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।