Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नूंह में अफीम-गांजे के लती बेटे ने 20 रुपये के लिए मां को कुल्हाड़ी से काटा, हत्या कर वहीं रातभर सोता रहा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:04 PM (IST)

    मेवात में नशे की लत ने एक परिवार को उजाड़ दिया। एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से 20 रुपये न मिलने पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी गांजा और अफीम का आदी था और वारदात के बाद रात भर वहीं सोता रहा। चार महीने पहले ही मृतका के पति का देहांत हुआ था। नशे की लत के कारण परिवार कठिनाई में था।

    Hero Image
    नशे का आदी यह कलियुगी बेटा मां की हत्या करने के बाद रातभर वहीं सोता रहा। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मेवात। एक बार फिर नशे की जद में आकर एक बेटे ने अपने परिवार को तबाह कर दिया। नूंह थाना के जयसिंहपुर गांव में एक बुजुर्ग मां से रुपये न मिलने पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। नशेड़ी बेटे की रुपये की मांग मात्र 20 रुपये की थी। नशे का आदी यह कलियुगी बेटा मां की हत्या करने के बाद रातभर वहीं सोता रहा। वह लंबे समय से गांजा और अफीम का नशा करता रहा है। इस वारदात के बाद से आस-पास के लोगों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मात्र चार महीने पहले की मृतका की के पति की मौत हो गई थी। ऐसे में लड़के की नशे की लत ने उन्हें जीवन जीने के लिए हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें