Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अनिल विज ने बिजली सुविधा केंद्र पर मारा छापा, शिकायतकर्ता को लगाया फोन; मिला यह जवाब तो भड़क गए 'गब्बर'

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:59 PM (IST)

    बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के पावर हाउस चौक स्थित बिजली सुविधा केंद्र पर छापा मारा और जांच में 6 शिकायतें 4 घंटे से अधिक समय से लंबित पाई गईं। अब इन शिकायतों को लेकर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मंत्री विज ने कुछ शिकायतकर्ताओं को फोन करके भी शिकायतों के समाधान के बारे में जानकारी ली।

    Hero Image
    अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अनिल विज का बड़ा एक्शन।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के पावर हाउस चौक स्थित बिजली सुविधा केंद्र पर छापा मारा। यहां जांच में मंत्री अनिल विज को चार घंटे से अधिक छह शिकायतें लंबित मिली।

    अब छह अलग-अलग टीमों में शामिल सभी कर्मियों की ड्यूटी का ब्यौरा तैयार करके उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।

    शिकायतकर्ता को लगा दिया फोन

    मंत्री विज सुविधा केंद्र पर दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। यहां करीब 15-20 मिनट तक राजीव गांधी विद्युत सदन में सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन, वाट्सएप ग्रुप के मैसेज व फोन, टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आने वाली शिकायतों का ब्यौरा लिया। रोहतक के सांपला क्षेत्र के मोरखेड़ी के शिकायकर्ता को फोन किया तो शिकायत का समाधान न होने की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी के खरक गांव की बिजली आपूर्ति रोहतक से होती है। इसलिए संबंधित गांव के उपभोक्ता नरेंद्र कुमार को भी फोन किया तो उन्होंने शनिवार को गांव में बिजली की आपूर्ति न होने की बात कही।

    हनुमान कथा के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विज

    बता दें कि रविवार को मंत्री विज को नगर निगम के निवर्तमान मेयर मनमोहन गोयल के आवास पर उनकी सेहत की जानकारी लेने के लिए जाना था। शहर में माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे।

    हालांकि, निवर्तमान मेयर मनमोहन के घर के बजाय कुछ शिकायतों का संज्ञान लेकर मंत्री विज ने पावर हाउस स्थित बिजली सुविधा केंद्र पर छापा मार दिया। बाद में मनमोहन गोयल के आवास पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: झुकेगा नहीं... पुष्पाराज के अंदाज में दिखे अनिल विज, CM सैनी पर निशाना तो हुड्डा को धन्यवाद; आखिर क्यों?

    इन कर्मियों पर होगी कार्रवाई

    वहीं, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता मनिंदर सिंह कादियान ने बताया कि नियमानुसार फाल्ट, फ्यूज उड़ने, जंबर उड़ने आदि से जुड़ी शिकायतें गांवों में आठ घंटे व शहरी क्षेत्र में चार घंटे में निपटानी होती हैं।

    मगर छह शिकायतें निर्धारित अवधि में निपटी नहीं, इसलिए ड्यूटी पर छह टीमों में तैनात एएलएम व लाइनमैन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और कार्रवाई भी करेंगे। बता दें कि अनिल विज ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नायब सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'इस्तीफा देने के लिए नहीं, दिलवाने के लिए बना हूं', अनिल विज का एक और हमला; CM नायब को फिर दी नसीहत