Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: झुकेगा नहीं... पुष्पाराज के अंदाज में दिखे अनिल विज, CM सैनी पर निशाना तो हुड्डा को धन्यवाद; आखिर क्यों?

    Anil Vij Pushpa Raj Style हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अक्सर अपने कामों से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अनिल विज का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्पाराज का झुकेगा नहीं वाला स्टाइल करते दिख रहे हैं। बीते दिनों अनिल विज अपने ही सरकार के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जुबानी हमला बोला था।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 01 Feb 2025 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    अनिल विज ने की पुष्पाराज की एक्टिंग

    दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज में दिखे और 'झुकेगा नहीं' वाला पुष्पा साइन ऑफ किया। आज पत्रकारों के द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गत दिवस दिए गए बयान के 100 दिन हो गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा इसके बाद अंबाला के डीसी को बदल दिया गया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि यह आते-जाते रहते हैं इससे कोई ताल्लुक नहीं है।

    उनसे (वर्कर) बैठकर बात करेंगे, उसके बाद फिर सोचेंगे- विज

    वर्करों द्वारा संघर्ष और आत्मसम्मान की लड़ाई जारी रहेगी की पोस्ट डालने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मेरी कोई बात नहीं हुई है कि वह (वर्कर) क्या महसूस कर रहे हैं और उनसे (वर्कर) बैठकर बात करेंगे, उसके बाद फिर सोचेंगे।

    दीपेंद्र हुड्डा को क्यो दिया धन्यवाद

    विज के गत दिवस बयान के संबंध में संबंध में दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा में अफसरशाही हावी है और मंत्रियों को मंत्री नहीं माना जाता, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद।

    बजट को लेकर भी दिया बयान

    आज प्रस्तुत किए जा रहे केंद्रीय बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि "केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट है और हर वर्ग के लाभ का बजट प्रस्तुत होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री बहुत ही है और जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से वह वित्त मंत्री हैं तथा देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है।

    विज ने कहा कि इस बार जीएसटी और इनकम टैक्स के संग्रहण में बहुत बढोतरी हुई है। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक वृद्धि तथा एमएसएमई में काफी धनराशि लगाई जा सकती है और मुझे उम्मीद है कि इसमें निवेश किया जाएगा ताकि रोजगार मिले और देश तरक्की करें"।

    'गांधी परिवार को झुककर माफी मांगनी चाहिए'

    प्रियंका गांधी ने बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपति को बेचारी बोल दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो (प्रियंका गांधी व गांधी परिवार) सारे देश को बेचारा मानते हैं, यह अपने आप को राजा और हमें गुलाम मानते हैं।

    अंग्रेज इस देश को 1947 में छोड़कर चले गए लेकिन इनके (गांधी परिवार) अंदर से अंग्रेज आज तक नहीं गए, यह (गांधी परिवार) आज भी अपने आप को मलिक मानते हैं। राष्ट्रपति से इनके सारे परिवार (गांधी परिवार) को झुक कर माफी मांगनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'जब से मुख्यमंत्री बने तब से उड़न खटोला पर हैं', अनिल विज ने फिर खोला मोर्चा; आखिर CM नायब सैनी से क्या है नाराजगी

    दिल्ली चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल के आठ विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी की पतंग तो कट चुकी है और कौन लूटता है वह अलग बात है।

    विज ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि केजरीवाल जी का काम तमाम हो चुका है और इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी।

    झूठ बोलना भी एक अपराध है- विज

    यमुना में जहर मिलाने को लेकर चल रही राजनीति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झूठ बोलना भी एक अपराध है, झूठे आरोप लगाना भी एक अपराध है, झूठे आरोप लगाकर पैनिक फैलाना भी अपराध है, इन आरोपों में केजरीवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- अनिल विज की नाराजगी का चल गया जादू, नायब सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस; 7 IAS अफसरों के बदल गए विभाग