Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब से मुख्यमंत्री बने तब से उड़न खटोला पर हैं', अनिल विज ने फिर खोला मोर्चा; आखिर CM नायब सैनी से क्या है नाराजगी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 01:40 PM (IST)

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है। विज का कहना है कि सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से उड़न खटोला पर हैं। यह सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है। विज ने कहा कि चुनाव के दौरान उनपर हमला हुआ था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    अनिल विज ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी की चर्चाओं के बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है। अनिल विज ने कहा कि नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है, तब से उड़न खटोला पर है, ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी MLA और मंत्रियों की आवाज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उनपर हमला भी हुआ, लेकिन आज 100 दिन से ज्यादा हो चुके है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

    आमरण अनशन करना पड़ा तो करूंगा

    परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने अपनी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने इससे पहले वीरवार को कहा था कि उनके आदेशों की पालना नहीं हो रही। यदि डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो करेंगे। विज ने कहा था कि अंबाला छावनी की जनता ने सातवीं बार विधायक बनाया है। यदि इनके कामों के लिए आंदोलन करना पड़ा तो करूंगा।

    यह भी पढ़ें- 'लीव द रूम...', कौन-कौन आएं हैं शक्लें देख लेने दें; जब अनिल विज ने शपथ लेने के बाद अधिकारियों की लगाई क्लास

    अंबाला छावनी के सदर बाजार टी-प्वाइंट पर समर्थकों के साथ चाय पीते समय विज ने यह बयान दिया, जिसकी 48 सेकंड की वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति गरमा गई। वीडियो में गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज के बयान के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन बडौली ने पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष आशीष तायल को पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया। यह कदम क्यों उठाया गया, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसको लेकर भी चर्चाएं काफी हैं। हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर यह पत्र वायरल हो रहा है और साथ ही विज समर्थक पोस्ट डाल रहे हैं कि यह सजा कम है।

    अफसरों पर लगाया आदेश नहीं पालन करने का आरोप

    बता दें कि गठबंधन सरकार में विज गृह मंत्री थे, उस दौरान ही राज्य स्तरीय जनता दरबार शुरू किया गया था। बाद में सभी जिलों के डीसी व एसपी को जनता दरबार लगाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद विज ने जनता दरबार बंद कर दिया था।

    नायब सैनी सरकार में मंत्री बनने के बाद अंबाला छावनी विस क्षेत्र के लिए जनता दरबार शुरू हुआ, लेकिन अब यह बंद है। विज का कहना है कि जो अफसरों को आदेश दिए जाते थे, उनकी पालना नहीं हो रही।

    यह भी पढ़ें- 'अगर मैं चाहूं तो नौकरियां खा जाऊं', अफसरों पर भड़के अनिल विज; कहा- भ्रम फैलाया नायब सैनी मुझे हराना चाहते हैं