Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR के इन दो हाईवे पर महंगा हुआ Toll Tax, बस-ट्रक पर 15 रुपये; तो कार, जीप और वैन पर इतना बढ़ा रेट

    Rewari Toll Rates राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरों में बढ़ोतरी की है। इसका असर आम आदमी की जेब पर सीधा पड़ेगा। रेवाड़ी-जैसलमेर और रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर सफर अब महंगा हो जाएगा। कार जीप और वैन का टोल 5 रुपये और बस-ट्रक का 15 रुपये बढ़ जाएगा। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू होंगी। इस लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी जानकारी।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    Rewari News: कार, जीप और वैन पांच रुपये और बस-ट्रक का 15 रुपये शुल्क। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी।Rewari New Toll Rate: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से टोल की दरों में बढ़ोतरी की गई है। जिले की सीमा से गुजरने वाले रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे और रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर भी अब सफर महंगा हो जाएगा। कार, जीप और वैन पांच रुपये और बस-ट्रक का 15 रुपये शुल्क बढ़ जाएगा। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल की रात 12 बजे से लागू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वैसे तो जिले की सीमा में एकमात्र गंगायचा जाट में टोल प्लाजा बना हुआ है। मगर एनएच-11 पर गांव काठूवास में बना टोल प्लाजा बिल्कुल सटा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार, पहले जहां कार, जीप और वैन चालकों को दोनों तरफ की पर्ची कटवाने के लिए 145 रुपये देने पड़ते थे।

    एक साइड के लिए पहले चुकाने पड़ते थे 310 रुपये 

    वहीं अब 150 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक चालकों को एक साइड के लिए पहले 310 रुपये चुकाने होते थे। अब यह टैक्स बढ़कर 325 रुपये हो गया है।

    दोनों तरफ के लिए इन वाहनों को 470 रुपये की जगह 485 रुपये चुकाने होंगे। बड़े आकार के वाहनों को एक तरफ का टैक्स पहले 610 रुपये चुकाना पड़ता था, अब 630 रुपये का शुल्क लगेगा। दो तरफ के लिए पहले 915 रुपये लगते थे और अब नई दरों के तहत 945 रुपये देने होंगे।

    नोटिफिकेशन हो चुका जारी: टोल मैनेजर

    गंगायचा टोल प्लाजा के मैैनेजर भरत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एक अप्रैल से बढ़ी हुई टोल की दरें लागू हो जाएंगी।

    वाहन एकल शुल्क दो तरफा शुल्क मासिक पास (2025-2026)

    • कार/जीप/वैन/एलएमवी 100 150 3380
    • एलसीवी/एलजीबी/मिनी बस 160 235 5260
    • ट्रक बस 325 485 10780
    • एचसीएम ईएमई/एमएवी 495 745 16520
    • बड़े आकार के वाहन 630 945 21050

    वाहन एकल शुल्क दो तरफा शुल्क मासिक पास (2024-2025)

    • कार/जीप/वैन/एलएमवी 100 145 3265
    • एलसीबी/एलजीवी/मिनी बस 150 230 5080
    • ट्रक/बस 310 470 15950
    • एचसीएम/ईएमई/एमएवी 480 720 15950
    • बड़े आकार के वाहन 610 915 20325

    वाहन एकल शुल्क दो तरफा शुल्क मासिक पास (2023-2024)

    • कार/जीप/वैन/एलएमवी 95 145 3185
    • एलसीवी/एलजीवी/मिनी बस 150 225 4955
    • ट्रक बस 305 455 10150
    • एचसीएम/ईएमई/एमएवी 465 700 15555
    • बड़े आकार के वाहन 595 890 19820

    यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana Gramin: आपको भी मिलेगा पक्का मकान, क्या है पूरा प्रोसेस? मोबाइल से घर बैठे करें आवेदन

    यह भी पढ़ें: यूपी में महंगा हुआ Toll Tax, एक अप्रैल से जेब पर पड़ेगा सीधा असर; किस हाईवे पर कितना बढ़ा रेट?