Haryana Crime: रेवाड़ी में अपराधी बेखौफ, पुलिस लाइन के सामने स्क्रैप व्यापारी को घायल कर लूटे ढाई लाख रुपये
Haryana Crime दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के निकट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी पर चाकू से हमला कर ढाई लाख रुपये लूट लिए। हाथ में चाकू लगने से व्यापारी घायल हो गए। बदमाशों ने व्यापारी की कार चालक के साथ भी मारपीट की।
रेवाड़ी,जागरण संवाददाता। दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के निकट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी पर चाकू से हमला कर ढाई लाख रुपये लूट लिए। हाथ में चाकू लगने से व्यापारी घायल हो गए। बदमाशों ने व्यापारी की कार चालक के साथ भी मारपीट की। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली रोड पर हुई वारदात
पुलिस के अनुसार, शहर के मोहल्ला स्वामीवाड़ा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण स्क्रैप का व्यापार करते है। मंगलवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे वह अपने चालक टोनी के साथ सैंट्रो कार में सामान लाने के लिए दिल्ली सदर बाजार जा रहे थे। दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के निकट पहुंचे तो चालक ने बताया कि कार इंजन में दिक्कत आ रही है।
बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम
चालक ने कार रोक दी और बोनट खोल कर चेक करने लगा। इसी दौरान लाल मोटरसाइकिल पर दो युवक वहां पहुंचे और टोनी के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने टोनी का मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने चाकू निकाल कर लक्ष्मीनाराण के दाएं हाथ पर वार कर घायल कर दिया। बदमाशों ने लक्ष्मीनारायण की जेब से ढाई लाख रुपये व मोबाइल छीन लिया। लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए।
नहीं लगा बदमाशों का सुराग
बदमाशों के जाने के बाद लक्ष्मीनारायण दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और डायल-112 पर लूट की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में ले जाकर उपचार कराया। सदर थाना पुलिस ने लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।