Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Karnal: करनाल में देर रात ढाबे पर दो युवकों की हत्‍या , खाना खाने के दौरान हुआ विवाद

    Murder in Karnal करनाल में एक ढाबे पर दो लोगों की हत्‍या कर दी गई। खाना खाने के दौरान मामूली बात पर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने पर दो लोगों की हत्‍या कर दी गई। इससे हड़कंप मच गया।

    By Jagran NewsEdited By: Sunil kumar jhaUpdated: Tue, 11 Oct 2022 09:05 AM (IST)
    Hero Image
    करनाल में ढाबे पर खाने के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की हत्‍या कर दी गई। (सांकेतिक फोटो)

    घरौंडा (करनाल), जेएनएन। करनाल जिले के घरौंडा मेंं अराइपुरा रोड स्थित जट्ट पंजाबी ढाबे पर देर रात  हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई। एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। बताया जाता है खाना खाने के दौरान विवाद हो गया और मामला बढ़ गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक युवक गंभीर रूप से घायल

    जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात अराइपुरा रोड स्थित जट्ट पंजाबी ढाबे पर रामपुरा निवासी नीरज राणा, भोला कालोनी निवासी मुनीश व बिट्टू आपस में ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। तभी यहां पर एक अन्य युवक भी खाना खाने के लिए आ गया। इस दौरान किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इतने में उस युवक ने बोतल लेकर बिट्टू के सिर पर वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

    इसी बीच में नीरज बिट्टू को छुड़वाने के लिए लिए आगे बढ़ा तो उस युवक ने नीरज पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतने में हमलावर युवक ने फोन  करके अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते हो करीब एक दर्जन युवक हाथों में लोहे की राड लिए मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने  दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।

    घटना के बाद हमलावर हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी 

    हमले में नीरज व मुनीश मौके पर ही दम तोड़ दिया। लेकिन, किसी तरह तीसरा युवक बिट्टू मौके से निकल गया।

    विवाद देखकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल बिट्टू व दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर घरौंडा अस्पताल  पहुंचाया। इस घटना से काफी तनाव हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी मनोज कुमार, सीआईए वन व सीआइए टू की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

    डीएसपी मनोज कुमार के अनुसार अराइपुरा रोड पर एक ढाबे पर खाने-पीने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया था। हमलावरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है।शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।