जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले के गांव औलांत में तीन युवकों ने गांव के ही एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया और चांदी की चेन व 19 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। हमला करने वाले तीनों युवक गांव के ही रहने वाले है। स्वजन ने घायल युवक को उपचार के लिए शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डहीना चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Ambala: मौसी की शादी में आए चार वर्षीय मासूम की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत, स्वजनों को चार घंटे बाद चला पता
पुलिस को दी शिकायत में गांव औलांत के रहने वाले ललित कुमार कहा है कि शुक्रवार की शाम वह अपने गांव के चौक पर खड़े हुए थे। इसी दौरान गांव के रहने वाला नितिन, यशवंत व गजेंद्र एक कार में वहां पहुंचे। कार से उतरते ही यशवंत ने ललित को धक्का दिया। ललित ने विरोध किया तो दूसरे युवक नितिन ने अपने हाथ में ली हुई चाबी से ललित के मुंह पर वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद यशवंत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और नितिन व गजेंद्र ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
19 हजार रुपये छीने
ललित का आरोप है कि मारपीट कर आरोपित उससे 19 हजार रुपये व गले में पहनी चांदी की चेन छीन ले गए। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। ललित का कहना है कि उनकी पहले किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह पेशे से ड्राइवर है। वारदात के डहीना चौकी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फिर ललित की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव के लोगों से मामले की पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें: Ambala Weather: ठंड की थर्ड डिग्री रही जारी, बरसात ने मोड़ा मुंह, दो दिनों का यलो अलर्ट