Ambala: मौसी की शादी में आए चार वर्षीय मासूम की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत, स्वजनों को चार घंटे बाद चला पता

अंबाला में चार साल के बच्‍चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई। मौसी की शादी समारोह में शामिल होने ननिहाल आया था। स्‍वजनों ने चार घंटे बाद बाद सेप्टिक टैंक का ढक्कन टूटा हुआ देखा। बाद ही अस्‍पताल में पहुंचाया जिसके बाद डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।