Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक बोला- भोग के लिए खून और कलेजी लाओ, चाचा ने भतीजे की दे दी बलि

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    रेवाड़ी के सराय कला गांव में छह साल के लोकेश की हत्या का पर्दाफाश हुआ। चाचा मनोज ने तांत्रिक सुनील के कहने पर लोकेश की बलि दी क्योंकि वह अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता था। तांत्रिक ने 12 हजार रुपये और बच्चे के खून की मांग की थी। पुलिस ने मनोज और तांत्रिक सुनील दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। जागरण

    संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। खैरथल-तिजारा जिले के सराय कला गांव में छह साल के मासूम लोकेश की हत्या के मामले में हैरान कर देने वाला पर्दाफाश हुआ है। लोकेश की हत्या करने वाले आरोपित चाचा मनोज ने पुलिस पूछताछ में तांत्रिक सुनील का नाम उजागर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर दोनों को आमने-सामने बैठा पूछताछ की तो पता चला कि मनोज मायके गई अपनी पत्नी को किसी भी तरह वापस लाना चाहता था।

    इसके लिए उसने वशीकरण के लिए टोना-टोटका का सहारा लेते हुए सुनील से संपर्क किया। इसकी एवज में तांत्रिक सुनील ने 12 हजार रुपये और एक बच्चे की बलि के रूप में शनिवार को भोग के लिए खून और कलेजी लाने को कहा। इसके बाद घर आकर मनोज ने लोकेश की हत्या कर दी।

    हालांकि इतना सबकुछ होने के बाद भी आरोपित की पत्नी वापस ससुराल नहीं आई। मनोज की पत्नी घरेलु कलह के चलते काफी समय पहले ससुराल छोड़कर मायके चली गई थी। मनोज उसे हर हाल में वापस लाने की जिद पाले हुए था। इसके लिए वह राजस्थान के ही खानपुर के रहने आरोपित तांत्रित सुनील के पास पहुंच गया।

    मुंडावर एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि तांत्रिक के कहने पर मनोज ने शनिवार को अपने भतीजे लोकेश को एक सुनसान मकान में ले जाकर बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

    इतना ही नहीं तांत्रिक सुनील के बताए अनुसार, उसने लोकेश के शरीर से खून निकालने के लिए कई जगह इंजेक्शन चुभाए। बाद में आरोपित ने शव को तूड़े से भरे कमरे में छुपा दिया था, ताकि उसे समय मिलने पर शव में से कलेजी और खून निकालकर तांत्रिक को दे सके। अपने अपराध को छिपाने के लिए मनोज अपने परिवारजनों के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक भी करता रहा।

    यह भी पढ़ें: Radhika Yadav Murder: '...तो बच जाती टेनिस खिलाड़ी की जान', अब हुए कई चौंकाने वाले खुलासे; पुलिस भी हैरान

    पुलिस ने मंगलवार को आरोपित मनोज की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त इंजेक्शन बरामद कर लिया है। साथ ही फरार चल रहे तांत्रिक सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब तांत्रिक सुनील से इस पूरे मामले के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।