जीता गैंग के शूटर काला की रेकी करने वाला गिरफ्तार, हमलावरों को दी पल-पल की जानकारी, CCTV से मिला सुराग
रेवाड़ी में पुरानी रंजिश के चलते जीता गैंग के शूटर रोहित पर फायरिंग हुई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी दीपांशु उर्फ यशु को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि सुजल और उसके साथियों की रोहित से पुरानी रंजिश थी और उसने रोहित की रेकी कर सुजल को जानकारी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। पुरानी रंजिश में जीता गैंग के शूटर रोहित उर्फ काला पर घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मोहल्ला कंपनी बाग रेवाड़ी के रहने वाले दीपांशु उर्फ यशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पैदल ही आ रहा था घर
बता दें कि 23 अगस्त को दोपहर बाद जीता गैंग के शूटर रोहित उर्फ कालिया पर उसकी गली व घर में स्कूटी पर सवार होकर आए तीन युवकों ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली उसकी कमर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। रोहित बाजार से कूलर ठीक कराने के बाद पैदल ही घर आ रहा था।
यह भी पढ़ें- मणप्पुरम गोल्ड लोन में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और 8.5 लाख लेकर हुए थे फरार
फुटेज से आरोपितों को पहचाना
हादसे के बाद उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। फुटेज के आधार पर ही आरोपितों की पहचान की गई।
रेकी कर सुजल को जानकारी दी
मंगलवार को रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहल्ला कंपनी बाग के रहने दीपांशु उर्फ यशु को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पूछताछ के लिए कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में दीपांशु उर्फ यशु ने बताया कि 23 अगस्त को उसके साथी सुजल ने फोन कर उसे बस स्टैंड की पार्किंग में बुलाया था। सुजल व उसके दो अन्य साथियों ने उसे बताया कि रोहित के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। इसके बाद दीपांशु ने रोहित की रेकी कर सुजल को जानकारी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।