Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित को मारी गोली, चार बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग

    रेवाड़ी में कुख्यात गैंगस्टर जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर घर में घुसकर फायरिंग की गई। स्कूटी सवार बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई जिनमें से एक कालिया की पीठ में लगी। घायल कालिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालिया हाल ही में जेल से छूटा था और उस पर रंगदारी मांगने का आरोप है।

    By mukesh kumar Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    रेवाड़ी में जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी के कुख्यात गैंगस्टर रहे जीता गुर्जर गैंग के बदमाश रोहित उर्फ कालिया पर शनिवार को घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। स्कूटी पर आए बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली कालिया की पीठ में जा लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। कालिया को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

    दरअसल, शहर के मोहल्ला भजन का बाग का रहने वाला 39 वर्षीय रोहित उर्फ कालिया जीता गैंग से जुड़ा रहा है। उस पर काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 13 साल बाद इसी साल फरवरी माह में जेल से छूटा था। इसके बाद उस पर एक प्राॅपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा।

    घर में था दो अन्य साथियों के साथ

    इस मामले में वह कुछ समय जेल में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से छूटा था। शनिवार को वह अपने घर में दो अन्य साथियों के साथ बैठा था। दोपहर बाद तीन बजकर 40 मिनट पर एक स्कूटी पर चार युवक सवार होकर उसके घर के बाहर पहुंचे। बदमाश ने कालिया को देखते ही गोली चला दी। तीन राउंड फायरिंग की।

    निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

    इस दौरान कालिया ने बचने की कोशिश भी की लेकिन एक गोली उसकी पीठ में जा लगी। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। घायल कालिया को शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर पति का रस्सी से घोंटा गला, हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह आई सामने