मणप्पुरम गोल्ड लोन में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और 8.5 लाख लेकर हुए थे फरार
गुरुग्राम पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में हुई डकैती के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम को शीतला माता रोड स्थित शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने ऑडिटर बनकर डकैती डाली और साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में डकैती के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मणप्पुरम की शीतला माता रोड स्थित शाखा में शनिवार शाम पांच हथियार बंद बदमाशों ने डकैती डाली थी। बदमाशों ने ऑडिटर बनकर शाखा में आए थे। इसके बाद हथियार के बल पर करीब साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी लूटकर चंपत हो गए थे। इसी कड़ी में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ आई है।
सोनीपत से पकड़े गए लुटेरे
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान सोनीपत के सिवाका गांव के मोहन उर्फ मोना, डासना गांव के सुनील उर्फ सन्नी और करनाल के खुर्लत गांव के राहुल उर्फ बहरा के रूप में की गई। इन्हें मंगलवार शाम सोनीपत के गोहना से पकड़कर गुरुग्राम लाया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने वारदात स्वीकार की है। अपने तीन-चार अन्य साथियों के बारे में भी बताया है। इन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद आगे की जानकारी सामने आएगी।
फिलहाल, इनसे अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है। रिमांड के दौरान अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की जाएगी। एसीपी क्राइम द्वितीय मुकेश कुमार ने बताया कि मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से बदमाश आठ किलो 540 ग्राम सोने के गहने और आठ लाख 56 हजार की नकदी ले गए थे। सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
323 पैकेट बैगों में भरकर फरार
बता दें कि शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि यहां लाकर में 323 सोने के पैकेट मिसिंग थे। इन पैकटों में करीब साढ़े आठ किलो जेवर रखे हुए थे। शाखा के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के मुताबिक शनिवार को करीब 32 किलो सोने के जेवर लाकर में रखे हुए थे। यह शाखा 32 किलो जेवर ही रखने की क्षमता रखती है। जांच के दौरान पता चला कि यहां लाकर से बदमाश 323 पैकेट बैगों में भरकर ले गए थे।
पैर पड़ गया अलार्म पर
शनिवार शाम करीब छह बजे जब शाखा बंद होने वाली थी, उसी दौरान ऑडिटर बनकर आए पांच बदमाशों ने यहां पिस्टल के बल पर लूटपाट की थी। लाकर के अंदर जल्दबाजी में किसी का पैर अलार्म पर लगा और अलार्म बजा तो बदमाश यहां से भाग निकले। जाते वक्त वे कैश काउंटर से करीब साढ़े नौ लाख रुपये भी ले गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।