Gurugram Crime: खुद को पुलिसकर्मी बता तुर्किए के नागरिकों से धोखाधड़ी, 4 लाख रुपये लेकर हुए फरार
गुरुग्राम में तुर्किए के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आर्टिमिस अस्पताल के पास कार सवार कुछ लोगों ने खुद को पुलिस बताकर दो नागरिकों को रोका और जांच के नाम पर उनसे 4800 डॉलर ठग लिए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 53 थाना क्षेत्र में आर्टिमिस अस्पताल के पास कार सवार कुछ लोगों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर तुर्किए के दो नागरिकों को रोका। जांच के नाम पर उनसे बैग लेकर इसमें से वे 4800 डालर (करीब 4 लाख रुपए) निकालकर फरार हो गए।
सोमवार शाम इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ितों ने थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी जांच कर रही है। इनरी ब्रिज नाम के तुर्किए देश के नागरिक ने बताया कि वह बीते दिनों अपने बेटे के साथ उसका इलाज कराने के लिए गुरुग्राम आए थे।
यहां एक पीजी में रहकर वह आर्टिमिस अस्पताल से इलाज करा रहे थे। सोमवार सुबह जब वह अस्पताल से वापस पीजी जा रहे थे तो रास्ते में आई-10 कार उनके सामने रुकी।
आरोप है कि कार का शीशा खोलकर इसमें सवार लोगों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया। हालांकि, इन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी। कार सवार लोगों ने पिता-पुत्र के पास मौजूद बैग को जांच के लिए लिया। इसमें से उन्होंने करीब 4800 डालर निकाल लिए और वहां से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।