Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी का खुलासा, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    रेवाड़ी साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नागौर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया और उनसे 4 लाख 18 हजार से ज्यादा रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों से नकदी सिम कार्ड एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान के नागौर जिला से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के गांव मुंद गसोई के रहने वाले विकास खिचड़, गांव लुनवा के रहने वाले कमल कुमावत व जिला जयपुर के गांव हाथोज के रहने वाले सूरज सिंह के रूप में हुई हैं। इस मामले में गिरोह के सात सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक खाता खोलकर मनी लांड्रिंग की

    गांव जाहिदपुर के रहने वाले संस्कृत अध्यापक सुधीर सिंह को सात जनवरी को उनके मोबाइल पर मोहित हांडा नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर कि किसी कृष्ण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुंबई में उसकी आईडी पर उनके नाम से बैंक खाता खोलकर मनी लांड्रिंग की है। पीड़ित के बैंक खाते में करीब 68 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए गए हैं। वह अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। आरोपित ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे भी डिजिटल अरेस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं CBI इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, 2 लाख रुपये नहीं भेजे तो...'; ऐसे वीडियो कॉल से आप भी रहें अलर्ट

    डर कर रुपये जमा करा दिए

    आरोपित ने उसे व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट का आर्डर भी भेजा। इसके बाद आरोपित ने उसे एक यूपीआइ आइडी भी भेजी और 16 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। पीड़ित शिक्षक ने डर के कारण रुपये जमा करा दिए। इस तरह डिजिटल अरेस्ट कर आरोपित ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए चार लाख 18 हजार 999 रुपये जमा करा लिए।

    ...तब हुआ मामले का भंडाफोड़

    इसके बाद उसके एक साथी के घर आने के बाद, उसे हकीकत का पता चला। शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढाणी नवोडी (हरिपुरा) के रहने वाले आशीष मिठारवाल, जिला जोधपुर की शक्ति कालोनी के रहने वाले सौरव पंवार एवं गांव कापेडा के रहने वाले बुधराज उर्फ बुधाराम, उत्तरप्रदेश के जिला अमरोहा के गांव कैसला के रहने वाले बब्बू अली, जिला सीकर के गांव भावसिंह की ढाणी खादरा के रहने वाले दीपक, उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद के नयागांव अम्बेडकर नगर के रहने वाले शीलचंद्र व मोहम्मद शकूर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: खुद को NIA अधिकारी बताकर लगा दिया 14 लाख का चूना, साइबर पुलिस ने लौटाए 13.87 लाख

    आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ 

    इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरोह के तीन अन्य सदस्य विकास खिचड, कमल कुमावत व सूरज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों के कब्जे से 48 हजार रुपये की नकदी, 35 सिम कार्ड, 26 एटीएम कार्ड, चार पास बुक व 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Digital Arrest: सीबीआई अफसर बनकर बाप-बेटे से ठगे 1.29 करोड़, सात दिन रखा डिजिटल अरेस्ट