मारपीट के मामले में गलत जानकारी देने पर भड़के मंत्री विपुल गोयल, डीएसपी हेड क्वार्टर दे दिया बड़ा आदेश...
रेवाड़ी में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकत के मामले में गलत जानकारी देने पर डीएसपी हेड क्वार्टर को चार्जशीट करने के आदेश दिए। जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते हुए मंत्री ने कहा कि आमजन को परेशान करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहरी निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को घर में घुसकर मारपीट कर अश्लील हरकत करने के मामले में गलत जानकारी देने के आरोप में डीएसपी हेड क्वार्टर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री बाल भवन में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को परेशान करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 परिवाद रखे गये थे, जिनमें चार पुराने थे और नौ मामले नए आए थे। इन्हीं में से एक मामल धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ा का था। परिवादी का कहना था 16 जून को कुछ युवकों ने उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट बल्कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। उसके बाद आरोपित फरार हो गए थे, जिनमें से दो को पहचान लिया गया था।
यह भी पढ़ें- बिल जमा नहीं कराया तो प्राइवेट हॉस्पिटल ने शव देने से किया इंकार, 20 हजार रुपये जमा करवाने के बाद...
गिरफ्तारी करने में कोताही
पुलिस ने 23 जून को मुकदमा दर्जकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। परिवादी का कहना था कि जिन दो युवकों को वह जानती है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि जिन युवकों की पहचान की गई थी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। परिवादी के विरोध करने पर मंत्री ने गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम जानने चाहे तो पता चला कि डीएसपी गलत जानकारी दे रहे थे। इससे गुस्साएं मंत्री ने डीएसपी को चार्जशीट करने के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।