Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट के मामले में गलत जानकारी देने पर भड़के मंत्री विपुल गोयल, डीएसपी हेड क्वार्टर दे दिया बड़ा आदेश...

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    रेवाड़ी में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने घर में घुसकर मारपीट और अश्लील हरकत के मामले में गलत जानकारी देने पर डीएसपी हेड क्वार्टर को चार्जशीट करने के आदेश दिए। जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई करते हुए मंत्री ने कहा कि आमजन को परेशान करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री बाल भवन में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहरी निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को घर में घुसकर मारपीट कर अश्लील हरकत करने के मामले में गलत जानकारी देने के आरोप में डीएसपी हेड क्वार्टर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री बाल भवन में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को परेशान करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 परिवाद रखे गये थे, जिनमें चार पुराने थे और नौ मामले नए आए थे। इन्हीं में से एक मामल धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ा का था। परिवादी का कहना था 16 जून को कुछ युवकों ने उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट बल्कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। उसके बाद आरोपित फरार हो गए थे, जिनमें से दो को पहचान लिया गया था।

    यह भी पढ़ें- बिल जमा नहीं कराया तो प्राइवेट हॉस्पिटल ने शव देने से किया इंकार, 20 हजार रुपये जमा करवाने के बाद...

    गिरफ्तारी करने में कोताही

    पुलिस ने 23 जून को मुकदमा दर्जकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। परिवादी का कहना था कि जिन दो युवकों को वह जानती है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि जिन युवकों की पहचान की गई थी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। परिवादी के विरोध करने पर मंत्री ने गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम जानने चाहे तो पता चला कि डीएसपी गलत जानकारी दे रहे थे। इससे गुस्साएं मंत्री ने डीएसपी को चार्जशीट करने के आदेश दिए।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में जवाहरलाल नेहरू नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, दोस्त को बचाने उतरा युवक भी डूबा