Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari: कार शोरूम से 8.19 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपित

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 08:49 AM (IST)

    हरियाणा के रेवाड़ी में बावल रोड स्थित शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाला आरोपित कैद हो गया है। सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस भी शोरूम पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है।

    Hero Image
    कार शोरूम से 8.19 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपित

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल रोड स्थित एक शोरूम में घुस कर चो आठ लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ले गया। चोरी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण शोरूम बंद था। शोरूम खोलने पर चोरी के बारे में पता लगा। शोरूम के महाप्रबंधक ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। माडल टाउन थाना पुलिस चोरी की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  Ambala: मौसी की शादी में आए चार वर्षीय मासूम की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत, स्वजनों को चार घंटे बाद चला पता

    पुलिस को दी शिकायत में बीएमजी एलीगेंट सिटी के रहने वाले धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि वह बावल रोड स्थित डिनको फारव्हील में महाप्रबंधक है। गणतंत्र दिवस के कारण 26 जनवरी को शोरूम बंद था और सभी कर्मचारी छुट्टी पर थे। 27 जनवरी की सुबह कर्मचारी शोरूम में पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले।

    कैशियर व अन्य कार्यालयों की टेबल के ड्रावर उखड़ी हुई थी और उसमें रखी नकदी गायब थी। जांच करने पर शोरूम के मालिक के कार्यालय में ताले टूटे हुए मिले। चोर कैशियर के कार्यालय से 19 हजार 155 रुपये व शोरूम मालिक के कार्यालय से आठ लाख रुपये चोरी कर ले गया।

    सीसीटीवी में दिखाई दिया चोर

    सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस भी शोरूम पहुंची। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है और आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने महाप्रबंधक धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    यह भी पढ़ें:  Haryana News: गन्ने की कीमत बढ़ाए जाने के बाद किसानों का आंदोलन खत्म, अब पेराई में आएगी तेजी