Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari Crime: ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बने दोस्त ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 1.44 लाख रुपये, पुलिस ने शुरू की जांच

    ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान एक युवती की झज्जर के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। अब युवती की शादी तय हुई तो युवक ने बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

    By krishan kumarEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बने दोस्त ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 1.44 लाख रुपये

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। आनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान एक युवती की झज्जर के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। अब युवती की शादी तय हुई तो युवक ने बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और एक लाख 44 हजार रुपये ऐंठ लिए। बृहस्पतिवार को युवती की शादी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देकर मांगे 1 लाख रुपये

    युवक ने शादी तुड़वाने की धमकी देकर एक लाख रुपये और देने की मांग की। परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने कहा है कि वर्ष-2020 में आनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती जिला झज्जर के गांव मांडोठी के रहने वाले नितिन दलाल से हो गई। दोनों के बीच वाट्सएप व मोबाइल पर बातचीत भी होने लगी थी।

    शादी तय होने पर युवक को हो गया नाराज

    इसी दौरान एक युवक के साथ उनकी शादी तय हो गई। युवक को इस बारे में पता लगा तो वह नाराज हो गया। शादी तय होने पर नितिन ने बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगने शुरू कर दिए। 31 जनवरी से लेकर अभी तक आरोपित युवक ने युवती से फोन-पे के जरिए एक लाख 44 हजार रुपये ले लिए। रुपये देने के बाद भी युवक और राशि की मांग करने लगा।

    यह भी पढ़ेंRewari Crime News: रेलवे ट्रेक पर मिला था किशोर का शव, पिता ने लगाया युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप, FIR दर्ज

    पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

    युवक ने युवती को एक लाख रुपये और भेजने की धमकी दी। रुपये नहीं देने पर आरोपित ने युवती व उसके स्वजन को जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर युवती ने अपने स्वजन को मामले की जानकारी दी, जिसे बाद पुलिस को सूचना दी गई। खोल थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध ठगी व धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    यह भी पढ़ें- Rewari: जमीन अधिग्रहण के लिए बैंक खाते से निकाले ढाई करोड़ रुपये, आयकर विभाग के नोटिस आने पर लगा ठगी का पता