Rewari Crime News: रेलवे ट्रेक पर मिला था किशोर का शव, पिता ने लगाया युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप, FIR दर्ज
Rewari Crime News महेंद्रगढ़ रेलवे लाइन पर नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन के निकट एक किशोर का शव मिलने के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। 23 जनवरी को शव मिला था।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ रेलवे लाइन पर नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन के निकट एक किशोर का शव मिलने के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। किशोर के पिता ने एक युवक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
23 जनवरी को मिला था शव
पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को नांगल मूंदी के निकट एक किशोर द्वारा ट्रेन के आगे आत्महत्या कर ली थी। मृतक किशोर की पहचान गांव बालावास अहीर के रहने वाले 16 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई थी। उस समय पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया था।
प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मृतक के पिता मुकेश कुमार ने बुधवार को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा हर्ष 22 जनवरी की सुबह घर से गया था। उसके साथ गांव के तीन अन्य बच्चे थी। दोपहर के समय गांव बूढपुर के रहने वाले संगम उर्फ अंग्रेज ने उनके भतीजे सचिन को काल कर बताया था कि हर्ष चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने फोन करने वाले से हर्ष को छोड़ने की प्रार्थना की थी। शाम को तीन अन्य बच्चे घर पहुंच गए थे, लेकिन हर्ष नहीं वापस नहीं आया था।
परेशान होकर ही की आत्महत्या
उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता लगा कि संगम उर्फ अंग्रेज उनके बेटे हर्ष को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ईंट-भट्ठा पर लेकर गया था और उसके साथ मारपीट की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया। प्रताड़ना से परेशान होकर ही हर्ष ने आत्महत्या की है। बुधवार को जीआरपी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।