Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: बेचने के लिए लाया था दो किलो गांजा, पुलिस ने आरोपित को पीछा कर दबोचा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:50 AM (IST)

    Rewari News शहर के ट्रामा सेंटर के निकट से पुलिस ने आरोपित को पकड़ा है। आरोपित मंजीत गांव फिदेड़ी का रहने वाला है। वह बेचने के लिए दो किलो गांजा लाया था। आरोपित के खिलाफ शहर थाने में पहले से मामला दर्ज है।

    Hero Image
    Rewari News: बेचने के लिए लाया था दो किलो गांजा, पुलिस ने आरोपित को पीछा कर दबोचा

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। शहर में पुलिस सख्ती के बावजूद नशा तस्कर सक्रिय है। अपराध अनुसंधान शाखा सीआइए रेवाड़ी ने शहर के ट्रामा सेंटर के निकट से एक युवक को बैग में गांजा लेकर जाते हुए काबू किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित गांव फिदेड़ी का का रहने वाला मंजीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखबिर से सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

    आरोपित वर्तमान में गांव ढालियावास में रहता है। आरोपित के विरुद्ध शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस के अनुसार रविवार की रात को सीआइए रेवाड़ी टीम गश्त पर थी।

    इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बैग में गांजा लेकर गोल चक्कर से ट्रामा सेंटर की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर सीआइए की टीम ट्रामा सेंटर के पास पहुंची।

    Rewari News: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हो रही हरियाणा के डीएपी की तस्करी

    Haryana News: बिहार से पकड़ा गया था शराब तस्कर, रेवाड़ी थाने से हो गया फरार

    पुलिस को गोल चक्कर की तरफ से एक युवक पीठ पर बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देख कर युवक वापस मुड़ गया और एक गली में भाग गया। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित अपना नाम गांव फिदेड़ी का रहने वाला मंजीत बताया। आरोपित वर्तमान में गांव ढालियावास में रहता है।

    ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई तलाशी

    सीआइए टीम की सूचना पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला बागवानी अधिकारी मंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मंदीप के बैग से दो किलो दस ग्राम गांजा बरामद हो गया।

    सीआइए की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से गांजा के बारे में पूछताछ कर रही है।

    खोल थाना पुलिस ने भी पकड़ा था आरोपित

    गांव डहीना के निकट से खोल थाना पुलिस ने भी 13 अक्टूबर को एक युवक को गांजा के साथ काबू किया था। पुलिस ने गांव डहीना के रहने वाले तोरा सिंह से 238 ग्राम गांजा बरामद किया था।