Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बिहार से पकड़ा गया था शराब तस्कर, रेवाड़ी के थाने पहुंचा तो हो गया फरार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:53 PM (IST)

    बिहार में शराब तस्करी व धोखाधड़ी का आरोपित कोसली थाना से फरार हो गया। आरोपित को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे कोसली थाना में लाया गया था। थाना से आरोपित के फरार होने की घटना ने कोसली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

    Hero Image
    बिहार से पकड़ा गया था शराब तस्कर, रेवाड़ी के थाने पहुंचा तो हो गया फरार

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। बिहार में शराब तस्करी व धोखाधड़ी का आरोपित कोसली थाना से फरार हो गया। आरोपित को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे कोसली थाना में लाया गया था। थाना से आरोपित के फरार होने की घटना ने कोसली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। फरार हुआ आरोपित गांव कोसली का रहने वाला जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। आरोपित पर कोसली थाना में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट पुलिस ने 26 अगस्त 2017 को एक ट्रक से अवैध शराब पकड़ी थी। नमक के बैग के नीचे शराब को छिपा कर रखा गया था। शराब तस्करी की जांच में कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड का नाम भी सामने आया था।

    गिरफ्तारी के लिए जारी किया था वारंट

    आरोपित के विरुद्ध कुचायकोट थाना में धोखाधड़ी व शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था और जांच पटना की श्रीकृष्ण सिंह पथ बेली रोड आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा ने गोपालगंज अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था।

    कोसली पहुंची थी बिहार पुलिस

    वारंट लेकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी व सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह कोसली थाना में पहुंचे थे। बिहार पुलिस के दोनों सब इंस्पेक्टर कोसली थाना के एएसआइ किशोर कुमार, एएसआइ यशपाल, एसपीओ सुरेंद्र और होमगार्ड नवीन व हरीश के साथ आरोपित की तलाश में गांव कोसली पहुंचे। गांव कोसली पहुंचने के बाद पता लगा कि लाला भांड उर्फ जीवन हितैषी गुडियानी रोड पर एक कार में बैठा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Delhi: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, 8 सालों से जानता था आरोपित

    आरोपित को छुड़ाने का किया प्रयास

    पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपित भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपित को काबू कर लिया। इसी दौरान कोसली के रहने वाले सतीश कुमार, मंजू व चार-पांच अन्य लोग वहां पहुंच गए और आरोपित को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा नहीं छोड़ने पर आरोपित अपनी कार में थाने जाने की जिद करने लगा। मौके पर भीड़ एकत्रित होने के कारण पुलिस टीम लाला की कार में ही उसके साथ बैठ गई। लाला की कार को कोसली का रहने वाला अजय चला रहा था।

    थाने से फरार हुआ आरोपित

    थाने पहुंचने के बाद लाला कार से नीचे उतर गया। एक पुलिस जवान ने उसे पकड़ा हुआ था, लेकिन वह अचानक पुलिसकर्मी से छुड़ा कर फरार हो गया। पुलिस की टीम ने आरोपित का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी आरोपित का कुछ पता नहीं लग पाया। कोसली थाना पुलिस ने एसआइ कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अदालत के आदेश की अवहेलना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Video: नाम और फ्लैट नंबर पूछने पर शख्स ने गार्ड से की मारपीट, कान में चोट लगने से कम सुनाई दे रहा