Delhi: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, 8 सालों से जानता था आरोपित
कश्मीरी गेट थाना अंतर्गत यमुना नदी के किनारे पहाड़ी घाट के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर लाठी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग पिछले दस वर्षों से निगम बोध घाट के पास चाय की दुकान चला रहे थे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कश्मीरी गेट थाना अंतर्गत यमुना नदी के किनारे पहाड़ी घाट के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर लाठी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग पिछले दस वर्षों से निगम बोध घाट के पास चाय की दुकान चला रहे थे। निगम बोध घाट के पास रहने वाले एक शराबी ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी।
पैसे न देने पर आरोपित ने जब बुजुर्ग से बदतमीजी की तब उन्होंने उसे गालियां दी थीं। जिससे खुद को अपमानित करने की बात समझ आरोपित ने गुस्से में आकर लाठी से बुजुर्ग के सिर पर कई वार कर मौके पर ही हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना मिलने के 36 घंटे के अंदर आरोपित के बारे में पता लगा उसे निगम बोध घाट के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
पहाड़ी घाट के पास मिला शव
डीसीपी उत्तरी जिला सागर सिंह कलसी का कहना है कि 13 अक्टूबर को कश्मीरी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि यमुना नदी के किनारे पहाड़ी घाट के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। पूछताछ से मृतक की पहचान 70 वर्षीय चिल्लर बाबा के रूप में हुई। वह पिछले 10 वर्षों से निगम बोध घाट के पास फुटपाथ पर चाय की दुकान चला रहे थे।
30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली
पुलिस टीम ने निगम बोध घाट के पास 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। इस दौरान पुलिस टीम को यमुना नदी के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति अकेला घूमते हुए दिखाई दिया। 30 से अधिक लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम को आरोपित जोहान केवट उर्फ मस्तान उर्फ बाबा के बारे में जानकारी मिल गई। जिसके बाद उसे निगम बोध घाट के पास से दबोच लिया गया।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Video: नाम और फ्लैट नंबर पूछने पर शख्स ने गार्ड से की मारपीट, कान में चोट लगने से कम सुनाई दे रहा
मृतक चिल्लर बाबा को पिछले 8 साल से जानता था
वह मूलरूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पिछले कई वर्षों से यह भी निगम बोध घाट के पास रहता है। पूछताछ में जोहान ने बताया कि वह मृतक चिल्लर बाबा को पिछले आठ वर्षों से जानता था। दोनों की अच्छी जान पहचान थी। जोहान कभी कभी अपनी कमाई चिल्लर बाबा को रखने के लिए देता था और उनसे अपनी जरूरत के अनुसार पैसे की मांग करता था।
13 अक्टूबर की रात उसने जब चिल्लर बाबा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इन्कार कर दिया। बात आगे बढ़ने पर आरोपित ने बुजुर्ग के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। जब उसे पता चला कि छिल्लर बाबा की मौत हो गई है, तब उसने सबूतों को नष्ट करने के लिए अपना शाल व अन्य सामान यमुना में फेंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।