Cyber Fraud: दस साल पहले गुम हुए मोबाइल नंबर से ठगी, खाताधारक को बिना भनक लगे अकाउंट से 46 लाख रुपये उड़ाए
Cyber Fraud बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए शातिर ठगों ने बावल के रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। शातिर ठग ने बैंक खाते से 46 लाख रुपये निकाल लिए।पीड़ित को इसकी जानकारी बैंक जाकर हुई।
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए शातिर ठग ने बावल के रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। शातिर ठग ने बैंक खाते से 46 लाख रुपये निकाल लिए खाताधारक को इसकी भनक तक नहीं लगी। बैंक पहुंचने पर पीड़ित को ठगी के बारे में पता लगा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने अब पुलिस को शिकायत दी है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक में ठगी का हुआ खुलासा
पुलिस को दी शिकायत में बावल के रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उनका बावल स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में खाता है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़वाया हुआ था। करीब दस साल पहले यह मोबाइल नंबर गुम हो गया था। नंबर गुम होने की सूचना राजेंद्र ने बैंक वालों को नहीं दी और न ही पुलिस को इस बारे में शिकायत दी। राजेंद्र द्वारा अपने आधार कार्ड के नंबर से बैंक खाते से रुपयों का लेन-देन किया जाता रहा। चार अक्टूबर को वह बैंक में गए तो पता लगा कि उनके खाते से 46 लाख एक हजार 665 रुपये निकल चुके है।
नकदी निकासी की नहीं मिली जानकारी
बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर राजेंद्र के पास न होने के कारण नकदी निकासी के मैसेज का उन्हें पता नहीं लग पाया। मोबाइल गुम होने के बाद राजेंद्र ने बैंक में दूसरे मोबाइल नंबर भी नही बदलवाए थे। पुलिस को अंदेशा है कि गुम हुए मोबाइल के जरिए ही शातिर ठग ने बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।