Move to Jagran APP

IRCTC, Indian Railway News: नवरात्र में 'रामायण यात्रा' कराएगा इंडियन रेलवे, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Indian Railway News 16 रात व 17 दिन की यात्रा का खर्च एसी में 26 हजार 775 तथा नान एसी में 16 हजार 65 प्रति व्यक्ति रखा गया है। यात्रा की बुकिंग की जानकारी आइआरसीटीसी की वेबसाइट तथा रेवाड़ी व अलवर के वाट्सएप नंबर 9001094705 से ले सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 19 Mar 2021 09:47 AM (IST)Updated: Fri, 19 Mar 2021 11:01 AM (IST)
यात्रा के दौरान समस्त स्टाफ व पर्यटकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है।

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। IRCTC, Indian Railway News: आगामी अप्रैल माह में आने वाले नवरात्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा 'रामायण' यात्रा कराई जाएगी। 14 अप्रैल से 17 दिन की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन श्री गंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, बीकानेर, रतनगढ़, चुरू, सीकर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी व दिल्ली होते हुए रवाना होगी तथा 15 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेगी। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह के अनुसार यात्रियों को अयोध्या में रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट व कानन भवन मंदिर, नंदीग्राम में भरत मंदिर व भरतकुंड, सीतामढ़ी में सीतामढ़ी व पुनौराधाम का जानकी मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर, सीता समाहित स्थल में सीता माता मंदिर, प्रयागराज में भारद्वाज आश्रम, गंगा यमुना संगम व हनुमान मंदिर, श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि समाधी व राम चौरा, चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर व सती अनुसुइया मंदिर, नासिक में त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा व काला राम मंदिर, हम्पी में अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा व रघुनाथ मंदिर, कांचीपुरम में विष्णु कांची मंदिर तथा रामेश्वरम में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग व धनुष्कोडी का भ्रमण कराया जाएगा।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, धर्मशाला, नान एसी बजट होटल में रात्रि विश्राम, गैर वातानुकूलित बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधाएं मुफ्त में दी जाएगी। ट्रेन में सुरक्षाकर्मी व यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जाएगी। 16 रात व 17 दिन की यात्रा का कुल खर्च एसी में 26 हजार 775 तथा नान एसी में 16 हजार 65 प्रति व्यक्ति रखा गया है।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान समस्त स्टाफ व पर्यटकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल का सामान व दवाई आदि साथ ले जानी होगा। यात्रा की बुकिंग की जानकारी आइआरसीटीसी की वेबसाइट तथा रेवाड़ी व अलवर के वाट्सएप नंबर 9001094705 से ले सकते हैं। इसके अलावा जयपुर स्थित आइआरसीटीसी के श्रेत्रीय कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.