Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में नौवीं मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति और सास घर में थे मौजूद

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    धारूहेड़ा में एक दुखद घटना में विपुल गार्डन सोसायटी में एक 30 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में नौवीं मंजिल से गिरकर मर गई। घटना के समय महिला का पति और सास घर में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला टिफिन सप्लाई का काम करती थी। 2020 में उसकी शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या या दुर्घटना की संभावनाओं पर जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे के बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, धारूहेड़ा। धारूहेड़ा के विपुल गार्डन में रहने वाली करीब 30 वर्षीय एक महिला ने बृहस्पतिवार को सोसायटी की नौवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के वक्त महिला का पति व सास भी घर में ही मौजूद थे। हादसे के बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव काे कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेजे दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिफिन सप्लाई का करती थी काम

    जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर के सुपरटेक ग्रीनवीलाज, दिल्ली हापुड़ बाईपास रोड के रहने वाले नरेश मोहन परिहार धारूहेडा के विपुल गार्डन नामक सोसायटी के टावर नंबर आठ में किराये के फ्लैट में अपनी मां व पत्नी के साथ रहता था। वह रमन मुंजाल में नौकरी करता है। उसकी पत्नी प्रियंका घर में रहकर टिफिन सप्लाई का कार्य करती थी।

    बृहस्पतिवार सुबह नरेश व उसकी मां अपने कमरे थे, जबकि प्रियंका बालकनी में थी। करीब आठ बजे महिला प्रियंका अचानक नौवीं मंजिल पर बने फ्लैट से नीचे गिर गई।

    यह भी पढ़ें- तीन लाख न देने पर महिला को वीडियो कॉल कर रिकॉर्ड की स्क्रीन, फिर अश्लील वीडियो बना इंस्टाग्राम पर किया शेयर

    पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

    महिला के फ्लैट से गिरने की सूचना के बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    घारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हादसा है। दंपति धारूहेड़ा में वर्ष 2024 से रह रहे थे। प्रियंका का विवाह वर्ष 2020 में नरेश के साथ हुआ था।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में चरित्र पर संदेह होने के बाद शख्स ने की पत्नी की हत्या, दो वर्ष पहले दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा